{"_id":"69347a9d07d59be1d407ef37","slug":"heavy-vehicles-will-be-prohibited-from-entering-gurugram-today-rewari-news-c-198-1-rew1001-230015-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों पर आज रहेगी रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों पर आज रहेगी रोक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। पुलिस ने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 दिसंबर के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिला गुरुग्राम (बिलासपुर) में उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते इस दिन भारी यातायात दबाव की संभावना है। इसी कारण पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने सभी भारी व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लागू की गई है।
एडवाइजरी के अनुसार रेवाड़ी से गुरुग्राम व दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी व्यावसायिक वाहनों का 7 दिसंबर को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक गुरुग्राम में प्रवेश वर्जित रहेगा। इस अवधि में सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन और आमजन की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर ट्रैफिक प्रबंधन किया जाएगा।
जयपुर की ओर से गुरुग्राम और दिल्ली जाने वाले भारी वाहन चालकों को एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) से संगवाड़ी मोड़ पर एनएच-352 (झज्जर-रोहतक हाईवे) की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह नारनौल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन हरिनगर फ्लाईओवर से रेवाड़ी बाइपास होते हुए गोकलगढ़-बीकानेर मार्ग के जरिए एनएच-352 का उपयोग करें। जिले में कुल 8 स्थानों पर पुलिस नाके स्थापित किए जाएंगे, जहां से सभी भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस ने भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा की पूर्व योजना बनाएं और एनएच-352 या अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही छोटे वाहनों और आमजन से भी अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि में अनावश्यक यात्रा से बचें और दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Trending Videos
एडवाइजरी के अनुसार रेवाड़ी से गुरुग्राम व दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी व्यावसायिक वाहनों का 7 दिसंबर को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक गुरुग्राम में प्रवेश वर्जित रहेगा। इस अवधि में सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन और आमजन की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर ट्रैफिक प्रबंधन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयपुर की ओर से गुरुग्राम और दिल्ली जाने वाले भारी वाहन चालकों को एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) से संगवाड़ी मोड़ पर एनएच-352 (झज्जर-रोहतक हाईवे) की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह नारनौल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन हरिनगर फ्लाईओवर से रेवाड़ी बाइपास होते हुए गोकलगढ़-बीकानेर मार्ग के जरिए एनएच-352 का उपयोग करें। जिले में कुल 8 स्थानों पर पुलिस नाके स्थापित किए जाएंगे, जहां से सभी भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस ने भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा की पूर्व योजना बनाएं और एनएच-352 या अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही छोटे वाहनों और आमजन से भी अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि में अनावश्यक यात्रा से बचें और दिशा-निर्देशों का पालन करें।