सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   How can the journey be smooth...white stripes are missing from the roads, cat eyes and reflectors are also missing.

Rewari News: कैसे सुगम हो सफर....सड़कों से सफेद पट्टी गायब, कैट आई और रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
How can the journey be smooth...white stripes are missing from the roads, cat eyes and reflectors are also missing.
06jjrp15- शहर के पुरानी तहसील रोड पर सफेद पट्टी कहीं बिल्कुल नहीं है तो कहीं धुंधली पड़ चुकी है
विज्ञापन
झज्जर। सर्दी ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में धुंध पड़नी शुरू हो जाएगी। ऐसे में हादसों से बचने के लिए अब तक प्रशासनिक स्तर पर काम शुरू नहीं किया गया है। सड़कों से सफेद पट्टी गायब है। हाईवे पर ना ही केट आई और रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे हैं। ऐसे में धुंध पड़ने के बाद हादसे होने पर जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा।
Trending Videos

सुबह के समय हल्की धुंध भी छाने लगी है। आने वाले दिनों में मौसम बदलने के साथ ही धुंध गहरी होगी। इसके चलते वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खास तौर पर शहर के बाईपास, हाईवे पर सबसे ज्यादा हादसे होने का खतरा बना रहता है। इन हादसों से बचने के लिए ही मुख्य मार्गों पर केट आई, रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी लगाने का काम किया जाता है लेकिन अब तक यह काम शुरू नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सड़कों से सफेद पट्टी गायब, कहीं धुंधली पड़ी
शहर के अंदर के अधिकतर मुख्य मार्गों पर सफेद पट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी है या फिर धुंधली पड़ चुकी है। यही नहीं बाईपास और हाईवे का भी यही हाल है। दूसरे जिलों को जाने वाले मुख्य मार्गों पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। शहर के पुराना बर्फखाना रोड, पुरानी तहसील रोड, मेडिकल रोड, बेरी गेट के अलावा गुरुग्राम रोड, रेवाड़ी रोड, बहादुरगढ़ रोड पर सफेद पट्टी धुंधली हो चुकी है जो रात के समय पूरी तरह से दिखाई तक नहीं देती।

36 दिन में सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार पिछले 36 दिन में हर दूसरे दिन एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई है। पिछले 36 दिन में अलग-अलग सड़क हादसों में 18 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 15 से अधिक लोग हादसों में घायल भी हुए हैं। इनमें अधिकतर हादसे हाईवे, बाईपास पर हुए हैं।

वर्जन
जहां तक सफेद पट्टी व अन्य तैयारी का सवाल है तो उसका टेंडर लगाया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।-सुमित कोहाड, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर

06jjrp15- शहर के पुरानी तहसील रोड पर सफेद पट्टी कहीं बिल्कुल नहीं है तो कहीं धुंधली पड़ चुकी है

06jjrp15- शहर के पुरानी तहसील रोड पर सफेद पट्टी कहीं बिल्कुल नहीं है तो कहीं धुंधली पड़ चुकी है

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed