{"_id":"6934790c1187b62d100c0c44","slug":"in-the-itat-bribery-case-bhiwadi-based-industrialist-praveen-lamba-has-been-named-as-an-accused-but-praveen-claims-the-cbi-has-given-him-a-clean-chit-rewari-news-c-198-1-rew1001-230013-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आईटीएटी घूसकांड में भिवाड़ी के उद्योगपति प्रवीण लांबा बने आरोपी, प्रवीण बोले- सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: आईटीएटी घूसकांड में भिवाड़ी के उद्योगपति प्रवीण लांबा बने आरोपी, प्रवीण बोले- सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवाड़ी। आयकर अपीलीय अधिकरण जयपुर की बेंच में फैसलों को प्रभावित करने के लिए चलाए जा रहे कथित रिश्वत रैकेट मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में दर्ज एफआईआर में 12 से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष और उद्योगपति प्रवीण लांबा का नाम भी है। इधर, उद्योगपति लांबा का दावा है कि सीबीआई ने उनको भी आरोपी बनाया था, लेकिन जांच के बाद पूरी तरह क्लीन चिट दे दी है।
प्रवीण लांबा ने कहा कि 2014 में भिवाड़ी में एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री सर्किल रेट के अनुसार हुई थी। उस समय मार्केट वैल्यू सर्किल रेट से ज्यादा थी, लेकिन इनकम टैक्स विभाग ने डिफरेंस को ब्लैक मनी मानते हुए केस बना दिया। इसके खिलाफ उन्होंने आईटीएटी में अपील की थी, जिसमें अक्तूबर 2025 में उनके पक्ष में फैसला आया और मामला खत्म हो गया। लांबा ने कहा कि 27 नवंबर को सीबीआई की टीम आशियाना गुलमोहर स्थित मेरे घर आई थी। सुबह 9 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक उनसे पूछताछ हुई, फोन चेक किए गए, दस्तावेज देखे गए, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली। अंत में सीबीआई अधिकारियों ने लिखित में क्लीन चिट दे दी कि उनका इस रिश्वत कांड से कोई लेना-देना नहीं है।
अब तक हुईं 5 गिरफ्तारियां
सीबीआई ने इस मामले में अब तक करीब पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें डॉ. एस. सीता लक्ष्मी, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, कमलेश राठौड़, केसी मीना, मुजम्मिल शामिल हैं।
वहीं, सीए गौरव जैन, मनीष शर्मा, सुहानी महारावल, यश अक्षय बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लि. के डायरेक्टर अलौकिक जैन, शोभित काला, मनीष धारीवाल, मुजम्मिल (कोटा), प्रवीण लांबा का नाम शामिल है।
Trending Videos
प्रवीण लांबा ने कहा कि 2014 में भिवाड़ी में एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री सर्किल रेट के अनुसार हुई थी। उस समय मार्केट वैल्यू सर्किल रेट से ज्यादा थी, लेकिन इनकम टैक्स विभाग ने डिफरेंस को ब्लैक मनी मानते हुए केस बना दिया। इसके खिलाफ उन्होंने आईटीएटी में अपील की थी, जिसमें अक्तूबर 2025 में उनके पक्ष में फैसला आया और मामला खत्म हो गया। लांबा ने कहा कि 27 नवंबर को सीबीआई की टीम आशियाना गुलमोहर स्थित मेरे घर आई थी। सुबह 9 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक उनसे पूछताछ हुई, फोन चेक किए गए, दस्तावेज देखे गए, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली। अंत में सीबीआई अधिकारियों ने लिखित में क्लीन चिट दे दी कि उनका इस रिश्वत कांड से कोई लेना-देना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक हुईं 5 गिरफ्तारियां
सीबीआई ने इस मामले में अब तक करीब पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें डॉ. एस. सीता लक्ष्मी, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, कमलेश राठौड़, केसी मीना, मुजम्मिल शामिल हैं।
वहीं, सीए गौरव जैन, मनीष शर्मा, सुहानी महारावल, यश अक्षय बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लि. के डायरेक्टर अलौकिक जैन, शोभित काला, मनीष धारीवाल, मुजम्मिल (कोटा), प्रवीण लांबा का नाम शामिल है।