{"_id":"6940519641c751ac4904f51a","slug":"jaipuria-rajasthani-and-ludhiana-blankets-became-the-first-choice-rewari-news-c-198-1-fth1001-230446-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जयपुरिया, राजस्थानी और लुधियाना के कंबल बने पहली पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जयपुरिया, राजस्थानी और लुधियाना के कंबल बने पहली पसंद
विज्ञापन
महाराणा प्रताप चौक पर कंबल बेचता दुकानदार। संवाद
- फोटो : जेल में तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल में आरोपी का होता उपचार। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में रेडीमेड कंबलों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। वर्तमान में बाजार में विभिन्न प्रकार के कंबल उपलब्ध हैं जिनमें जयपुरिया, राजस्थानी और लुधियाना के कंबल ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। व्यापारियों के मुताबिक अब ग्राहक केवल गर्माहट ही नहीं, बल्कि गुणवत्ता और डिजाइन पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।
रंग-बिरंगे और मोटे कंबलों की मांग सबसे अधिक है। इसके साथ ही हल्के वजन और आकर्षक डिजाइन वाले कंबलों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कंबलों की बिक्री में और अधिक इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है जिससे कंबलों की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- -- -- --
कंबल की बिक्री से व्यापारियों को अच्छा लाभ
महाराणा प्रताप चौक पर कंबल के दुकानदार राजकुमार ने बताया कि वह हर साल जयपुर से आकर शहर में कंबल की दुकान लगाते हैं। उनका कहना है कि ठंड के इस मौसम में कंबल की बिक्री से व्यापारियों को अच्छा लाभ मिल रहा है। दुकानदार सैयद बताते हैं कि इस समय ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के कंबल पर छूट और ऑफर भी दे रहे हैं ताकि बिक्री और बढ़ाई जा सके। इसके साथ ही बाजार में विभिन्न ब्रांड और वैरायटी के कंबल उपलब्ध हैं। जयपुरिया कंबल अपने मोटे और गर्म रखने वाले गुणों के लिए पसंद किए जा रहे हैं। वहीं राजस्थानी कंबल पारंपरिक डिजाइन और लंबी उम्र के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन रहे हैं। लुधियाना के कंबल भी अपनी उच्च गुणवत्ता और आरामदायक महसूस होने की वजह से ग्राहकों में लोकप्रिय हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
बाजार में उपलब्ध कंबलों के दाम
कंबल के प्रकार-- कीमत
रेडीमेड कंबल मोटा, गर्म-- 800 से 1200 रुपये
रेडीमेड कंबल हल्का-- 500 से 800 रुपये
जयपुरिया कंबल मोटा-- 900 से 5000 रुपये
राजस्थानी कंबल-- 1000 से 3000 रुपये
लुधियानवी कंबल-- 1200 से 2500 रुपये
Trending Videos
रंग-बिरंगे और मोटे कंबलों की मांग सबसे अधिक है। इसके साथ ही हल्के वजन और आकर्षक डिजाइन वाले कंबलों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कंबलों की बिक्री में और अधिक इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है जिससे कंबलों की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंबल की बिक्री से व्यापारियों को अच्छा लाभ
महाराणा प्रताप चौक पर कंबल के दुकानदार राजकुमार ने बताया कि वह हर साल जयपुर से आकर शहर में कंबल की दुकान लगाते हैं। उनका कहना है कि ठंड के इस मौसम में कंबल की बिक्री से व्यापारियों को अच्छा लाभ मिल रहा है। दुकानदार सैयद बताते हैं कि इस समय ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के कंबल पर छूट और ऑफर भी दे रहे हैं ताकि बिक्री और बढ़ाई जा सके। इसके साथ ही बाजार में विभिन्न ब्रांड और वैरायटी के कंबल उपलब्ध हैं। जयपुरिया कंबल अपने मोटे और गर्म रखने वाले गुणों के लिए पसंद किए जा रहे हैं। वहीं राजस्थानी कंबल पारंपरिक डिजाइन और लंबी उम्र के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन रहे हैं। लुधियाना के कंबल भी अपनी उच्च गुणवत्ता और आरामदायक महसूस होने की वजह से ग्राहकों में लोकप्रिय हैं।
बाजार में उपलब्ध कंबलों के दाम
कंबल के प्रकार
रेडीमेड कंबल मोटा, गर्म
रेडीमेड कंबल हल्का
जयपुरिया कंबल मोटा
राजस्थानी कंबल
लुधियानवी कंबल