{"_id":"6952d0239288724ca402e0c5","slug":"kalka-village-mourns-the-death-of-two-friends-in-an-accident-rewari-news-c-198-1-rew1001-231202-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: हादसे में दो दोस्तों की मौत से गांव कालका में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: हादसे में दो दोस्तों की मौत से गांव कालका में छाया मातम
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
रेेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ओडी कट के बाद हुए हादसे में क्षतिग्रस्त ईको वैन। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओडी कट के पास रविवार की देर रात हुए हादसे में गांव कालका निवासी दो दोस्तों पवन (30) और प्रवीण (25) की मौत से गांव में मातम छा गया है। दोनों के अन्य दो दोस्त विक्रम और कपिल हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन के निकले थे लेकिन यह यात्रा पवन व प्रवीण की आखिरी यात्रा साबित हुई।
घने कोहरे के कारण हुए हादसे में जान गंवाने वाले पवन (30) और प्रवीण (25) शादीशुदा थे। दोनों पर परिवार का खर्च चलाने की जिम्मेदारी थी। पवन ने कुछ समय पहले लोन पर ईको वैन खरीदी थी। यह गाड़ी गांव के ही एक स्कूल में किराये पर लगाई हुई थी, जिससे परिवार का खर्च चलता था। इसी ईको वैन से पवन अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था।
पवन के पिता खेती करते हैं। पवन अपने परिवार का सहारा था। उसके दो बेटे हैं। इनमें से छोटे बेटे का जन्म हाल ही में हुआ था। परिवार अभी रस्म भी पूरी नहीं कर पाया था कि हादसे के बाद पवन के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
-
चार बेटियों का था पिता प्रवीण
हादसे में जान गंवाने वाला प्रवीण चार बेटियों का पिता था और गांव में ही छोटा-मोटा काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसके पिता खेती करते हैं। सीमित आय होने के कारण प्रवीण अपने बच्चों की परवरिश और पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करता था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह व्यवहारकुशल था। इसके चलते उसकी मौत से गांव में लोगों की आंखें नम हैं। हर कोई इस हादसे को लेकर गहरा दुख जता रहा है।
--
विक्रम की हालत बनी हुई है नाजुक
हादसे में गंभीर रूप से घायल विक्रम भी कालका गांव का ही निवासी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं, पवन का भांजा कपिल भी इस हादसे में घायल हुआ है। कपिल कोसली के पास स्थित नया गांव का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही अपने मामा पवन के यहां आया हुआ था। खाटू श्याम के दर्शन के लिए वह भी अपने मामा और उनके दोस्तों के साथ चल पड़ा था। फिलहाल कपिल का इलाज रेवाड़ी के अस्पताल में चल रहा है।
-
अवैध कट की वजह से हादसे की आशंका
जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर कई अवैध कट भी बने हुए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में वाहन चालक इन कटों को पार करके पेट्रोल पंप व ढाबे पर जाते हैं। हमेशा हादसों का खतरा रहता है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी इसी वजह से हुआ है। क्योंकि यहीं से ट्रक चालक वाहन को हाईवे से नीचे की ओर ले जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
Trending Videos
घने कोहरे के कारण हुए हादसे में जान गंवाने वाले पवन (30) और प्रवीण (25) शादीशुदा थे। दोनों पर परिवार का खर्च चलाने की जिम्मेदारी थी। पवन ने कुछ समय पहले लोन पर ईको वैन खरीदी थी। यह गाड़ी गांव के ही एक स्कूल में किराये पर लगाई हुई थी, जिससे परिवार का खर्च चलता था। इसी ईको वैन से पवन अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पवन के पिता खेती करते हैं। पवन अपने परिवार का सहारा था। उसके दो बेटे हैं। इनमें से छोटे बेटे का जन्म हाल ही में हुआ था। परिवार अभी रस्म भी पूरी नहीं कर पाया था कि हादसे के बाद पवन के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
-
चार बेटियों का था पिता प्रवीण
हादसे में जान गंवाने वाला प्रवीण चार बेटियों का पिता था और गांव में ही छोटा-मोटा काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसके पिता खेती करते हैं। सीमित आय होने के कारण प्रवीण अपने बच्चों की परवरिश और पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करता था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह व्यवहारकुशल था। इसके चलते उसकी मौत से गांव में लोगों की आंखें नम हैं। हर कोई इस हादसे को लेकर गहरा दुख जता रहा है।
विक्रम की हालत बनी हुई है नाजुक
हादसे में गंभीर रूप से घायल विक्रम भी कालका गांव का ही निवासी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं, पवन का भांजा कपिल भी इस हादसे में घायल हुआ है। कपिल कोसली के पास स्थित नया गांव का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही अपने मामा पवन के यहां आया हुआ था। खाटू श्याम के दर्शन के लिए वह भी अपने मामा और उनके दोस्तों के साथ चल पड़ा था। फिलहाल कपिल का इलाज रेवाड़ी के अस्पताल में चल रहा है।
-
अवैध कट की वजह से हादसे की आशंका
जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर कई अवैध कट भी बने हुए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में वाहन चालक इन कटों को पार करके पेट्रोल पंप व ढाबे पर जाते हैं। हमेशा हादसों का खतरा रहता है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी इसी वजह से हुआ है। क्योंकि यहीं से ट्रक चालक वाहन को हाईवे से नीचे की ओर ले जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।