{"_id":"6952cf2ad8b8e8709d0919a9","slug":"the-government-did-not-fulfill-the-promise-of-the-hospital-anil-rewari-news-c-198-1-rew1001-231211-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार ने अस्पताल का वादा पूरा नहीं किया : अनिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार ने अस्पताल का वादा पूरा नहीं किया : अनिल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। रामगढ़ भगवानपुर गांव में 200 बेड के नागरिक अस्पताल की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना सोमवार को 196वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता राव रोशन लाल ने की।
रामगढ़ भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने रेवाड़ी शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए रामगढ़ भगवानपुर गांव की करीब 10 एकड़ पंचायती भूमि अधिग्रहित कर ली लेकिन बदले में 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाने का जो वादा किया गया था, उसे आज तक पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसी कारण 17 जून से गांव के लोग लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। अनिल कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 समाप्त होने को है और नया साल 2026 आने वाला है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
ग्रामीणों ने भीषण गर्मी, बरसात और कड़ाके की सर्दी की परवाह किए बिना जनहित के इस मुद्दे को लेकर धरना जारी रखा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक एनएच-71 के पास रामगढ़ भगवानपुर की जमीन पर 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाना शुरू नहीं किया जाता, तब तक यह धरना अनवरत जारी रहेगा।
धरने को बाबू अभय सिंह, सुधीर कुमार, नरेश, खजान सिंह, खेमचंद पूर्व अधिकारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
Trending Videos
रेवाड़ी। रामगढ़ भगवानपुर गांव में 200 बेड के नागरिक अस्पताल की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना सोमवार को 196वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता राव रोशन लाल ने की।
रामगढ़ भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने रेवाड़ी शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए रामगढ़ भगवानपुर गांव की करीब 10 एकड़ पंचायती भूमि अधिग्रहित कर ली लेकिन बदले में 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाने का जो वादा किया गया था, उसे आज तक पूरा नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसी कारण 17 जून से गांव के लोग लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। अनिल कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 समाप्त होने को है और नया साल 2026 आने वाला है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
ग्रामीणों ने भीषण गर्मी, बरसात और कड़ाके की सर्दी की परवाह किए बिना जनहित के इस मुद्दे को लेकर धरना जारी रखा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक एनएच-71 के पास रामगढ़ भगवानपुर की जमीन पर 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाना शुरू नहीं किया जाता, तब तक यह धरना अनवरत जारी रहेगा।
धरने को बाबू अभय सिंह, सुधीर कुमार, नरेश, खजान सिंह, खेमचंद पूर्व अधिकारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।