{"_id":"6952ceb3a47121b3170b51f9","slug":"rewari-club-first-in-football-and-pushp-kanya-school-a-jalalpur-first-in-kabaddi-rewari-news-c-198-1-rew1001-231224-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: फुटबॉल में रेवाड़ी क्लब और कबड्डी में पुष्प कन्या स्कूल ए जलालपुर प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: फुटबॉल में रेवाड़ी क्लब और कबड्डी में पुष्प कन्या स्कूल ए जलालपुर प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत 28 व 29 दिसंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में जिले सहित आसपास के क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल में रेवाड़ी क्लब और कबड्डी स्पर्धा में पुष्प कन्या स्कूल ए जलालपुर की टीम प्रथम रही।
सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
फुटबॉल प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई। बाल वर्ग में रेवाड़ी फुटबॉल क्लब प्रथम, रेवाड़ी फुटबॉल क्लब जूनियर द्वितीय और रामपुर राइडर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में नखडौला गुरुग्राम प्रथम, रेवाड़ी फुटबॉल क्लब द्वितीय और रेवाड़ी फुटबॉल क्लब जूनियर तृतीय रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता भी दो वर्गों में हुई। बालक वर्ग में पुष्प कन्या स्कूल ‘ए’ जलालपुर प्रथम, पुष्प कन्या स्कूल ‘बी’ जलालपुर द्वितीय और खण्डोडा की टीम तृतीय रही। लड़कियों के वर्ग में बीबीडी स्पोर्ट्स क्लब, गुरुग्राम प्रथम, पुष्प कन्या स्कूल, जलालपुर द्वितीय, खण्डोडा की टीम तृतीय रही।
Trending Videos
सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फुटबॉल प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई। बाल वर्ग में रेवाड़ी फुटबॉल क्लब प्रथम, रेवाड़ी फुटबॉल क्लब जूनियर द्वितीय और रामपुर राइडर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में नखडौला गुरुग्राम प्रथम, रेवाड़ी फुटबॉल क्लब द्वितीय और रेवाड़ी फुटबॉल क्लब जूनियर तृतीय रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता भी दो वर्गों में हुई। बालक वर्ग में पुष्प कन्या स्कूल ‘ए’ जलालपुर प्रथम, पुष्प कन्या स्कूल ‘बी’ जलालपुर द्वितीय और खण्डोडा की टीम तृतीय रही। लड़कियों के वर्ग में बीबीडी स्पोर्ट्स क्लब, गुरुग्राम प्रथम, पुष्प कन्या स्कूल, जलालपुर द्वितीय, खण्डोडा की टीम तृतीय रही।