{"_id":"6952cfc89ed407d8c80ddd64","slug":"the-md-of-the-agro-company-had-got-the-fertilizer-seed-seller-murdered-rewari-news-c-198-1-rew1001-231209-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एग्रो कंपनी के एमडी ने करवाई थी खाद-बीज विक्रेता की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एग्रो कंपनी के एमडी ने करवाई थी खाद-बीज विक्रेता की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोसली (रेवाड़ी)। सीआईए और थाना कोसली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 23 दिसंबर को गांव बहाला निवासी खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या के आरोपी हिसार के मोहब्बतपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जयवीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जयप्रकाश उर्फ जयवीर जेबीएस एग्रो कंपनी का एमडी है।
गिरफ्तार आरोपी जयप्रकाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मोहन उनकी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर था। कुछ समय पहले मोहन ने कंपनी से विवाद के चलते डिस्ट्रीब्यूटरशिप छोड़ दी थी। मोहन अपने नीचे जुड़े लोगों के वेतन के लिए कंपनी पर बार-बार दबाब बना रहा था। इससे उनकी कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। इस विवाद के चलते उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोहन की हत्या करवाई थी।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की थीं। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करेगी।
23 दिसंबर की शाम 2 युवकों ने मारी थी गोली
एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार गांव बहाला निवासी दुष्यंत ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके पिता ने गांव में मोहन ट्रेडर्स के नाम से एक खाद-बीज की दुकान की हुई है। 23 दिसंबर की शाम पिता दुकान के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक गाड़ी उनके दुकान के नजदीक चौराहे पर आकर रुकी। गाड़ी से उतरे दो युवक दवाई खरीदने की बात कहते हुए उनकी दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही एक युवक ने उनके पिता के सिर में गोली मार दी। उनके पिता जमीन पर गिर गए तो दूसरे युवक ने भी उसके पिता पर गोली दाग दी। दुष्यंत ने अपने पिता की हत्या के पीछे हिसार निवासी जयप्रकाश उर्फ जयवीर पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने थाना कोसली में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी जयप्रकाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मोहन उनकी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर था। कुछ समय पहले मोहन ने कंपनी से विवाद के चलते डिस्ट्रीब्यूटरशिप छोड़ दी थी। मोहन अपने नीचे जुड़े लोगों के वेतन के लिए कंपनी पर बार-बार दबाब बना रहा था। इससे उनकी कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। इस विवाद के चलते उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोहन की हत्या करवाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की थीं। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करेगी।
23 दिसंबर की शाम 2 युवकों ने मारी थी गोली
एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार गांव बहाला निवासी दुष्यंत ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके पिता ने गांव में मोहन ट्रेडर्स के नाम से एक खाद-बीज की दुकान की हुई है। 23 दिसंबर की शाम पिता दुकान के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक गाड़ी उनके दुकान के नजदीक चौराहे पर आकर रुकी। गाड़ी से उतरे दो युवक दवाई खरीदने की बात कहते हुए उनकी दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही एक युवक ने उनके पिता के सिर में गोली मार दी। उनके पिता जमीन पर गिर गए तो दूसरे युवक ने भी उसके पिता पर गोली दाग दी। दुष्यंत ने अपने पिता की हत्या के पीछे हिसार निवासी जयप्रकाश उर्फ जयवीर पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने थाना कोसली में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी।