{"_id":"6940513fe122c1d3fd03d65c","slug":"meritorious-students-will-go-to-manali-and-will-be-part-of-the-educational-tour-rewari-news-c-198-1-fth1001-230445-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मेधावी विद्यार्थी जाएंगे मनाली, शैक्षणिक भ्रमण का बनेंगे हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मेधावी विद्यार्थी जाएंगे मनाली, शैक्षणिक भ्रमण का बनेंगे हिस्सा
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय। संवाद
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले के सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को हरियाणा स्कूल शिक्षा परिषद एवं यूथ एंड इको क्लब के सहयोग से मनाली शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा। यह भ्रमण दो चरणों में कराया जाएगा जिसमें पहले बैच में रेवाड़ी को शामिल किया गया है।
पहला बैच 16 से 20 दिसंबर तक और दूसरा बैच 24 से 28 दिसंबर तक मनाली भ्रमण पर जाएगा। पहले बैच में शामिल विद्यार्थियों को 15 दिसंबर को शाम 4 बजे पंचकूला में रिपोर्ट करना होगा जहां से सभी विद्यार्थियों की टोली रवाना होगी।
शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिले से कुल 24 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिनमें 12 छात्र और 12 छात्राएं शामिल होंगी। विद्यार्थियों की देखरेख के लिए उनके साथ चार अध्यापक और चार अध्यापिकाएं भी जाएंगी। मनाली भ्रमण के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आवेदन के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में प्राप्त प्रतिभा प्रमाण पत्र एवं अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
पीएमश्री विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को छोड़कर जिले के अन्य सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी एवं अध्यापक इस भ्रमण के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से अलग से आयोजित किया जाता है।
इन गतिविधियों में हिस्सा लेंगे विद्यार्थी
शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को पहाड़ों पर चढ़ना, शूटिंग और तीरंदाजी आदि सिखाया जाएगा। ट्रैकिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिग, नेचर ट्रेल, रूरल गेम्स, एयर गन शूटिंग, फन तीरंदाजी, पर्वतारोहण की मूल बातें, पैरलल रोप, कमांडो ब्रिज जैसी गतिविधियां भी शामिल रहेंगी। इसके अलावा समूह चर्चा, योग, रिपोर्ट लेखन, यात्रा वृतांत लेखन, यात्रा संस्कार लेखन, कैंप फायर, लोक नृत्य, स्कूल शिक्षा, गीत, रागनी आदि मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित होगी।
-- -- -- -
वर्जन :
कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने की तैयारियां चल रही है। कैंप के दौरान विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। जिले से 50 विद्यार्थी इस कैंप में भाग लेंगे। -बिजेंद्र हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी।
Trending Videos
पहला बैच 16 से 20 दिसंबर तक और दूसरा बैच 24 से 28 दिसंबर तक मनाली भ्रमण पर जाएगा। पहले बैच में शामिल विद्यार्थियों को 15 दिसंबर को शाम 4 बजे पंचकूला में रिपोर्ट करना होगा जहां से सभी विद्यार्थियों की टोली रवाना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिले से कुल 24 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिनमें 12 छात्र और 12 छात्राएं शामिल होंगी। विद्यार्थियों की देखरेख के लिए उनके साथ चार अध्यापक और चार अध्यापिकाएं भी जाएंगी। मनाली भ्रमण के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आवेदन के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में प्राप्त प्रतिभा प्रमाण पत्र एवं अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
पीएमश्री विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को छोड़कर जिले के अन्य सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी एवं अध्यापक इस भ्रमण के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से अलग से आयोजित किया जाता है।
इन गतिविधियों में हिस्सा लेंगे विद्यार्थी
शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को पहाड़ों पर चढ़ना, शूटिंग और तीरंदाजी आदि सिखाया जाएगा। ट्रैकिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिग, नेचर ट्रेल, रूरल गेम्स, एयर गन शूटिंग, फन तीरंदाजी, पर्वतारोहण की मूल बातें, पैरलल रोप, कमांडो ब्रिज जैसी गतिविधियां भी शामिल रहेंगी। इसके अलावा समूह चर्चा, योग, रिपोर्ट लेखन, यात्रा वृतांत लेखन, यात्रा संस्कार लेखन, कैंप फायर, लोक नृत्य, स्कूल शिक्षा, गीत, रागनी आदि मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित होगी।
वर्जन :
कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने की तैयारियां चल रही है। कैंप के दौरान विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। जिले से 50 विद्यार्थी इस कैंप में भाग लेंगे। -बिजेंद्र हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी।