{"_id":"69405261367eca980d077faa","slug":"private-bus-and-truck-collide-bus-goes-off-the-road-rewari-news-c-198-1-rew1001-230456-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: निजी बस और ट्रक की टक्कर, बस सड़क से नीचे उतरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: निजी बस और ट्रक की टक्कर, बस सड़क से नीचे उतरी
विज्ञापन
सड़क से उतरकर किनारे पहुंची बस। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
धारूहेड़ा। घने कोहरे के चलते सोमवार सुबह 8 बजे नंदरामपुर बांस रोड पर एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से उतरकर किनारे चली गई। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय यहां दृश्यता बेहद कम रहती है, ऐसे में तेज गति से गुजरने वाले भारी वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं।
इससे एक दिन पहले रविवार शाम करीब 6 बजे हरिनगर चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक बिहार राज्य का रहने वाला था और धारूहेड़ा क्षेत्र में किराए पर रहकर मजदूरी करता था। वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तभी धारूहेड़ा से खुशखेड़ा की ओर जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया।
लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं के बाद सोहना रोड स्थित विभिन्न कॉलोनियों के लोगों और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नंदरामपुर बांस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग तेज कर दी है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है लेकिन न तो स्पीड ब्रेकर हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत लगाए गए हैं।
पहले भी कई बार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण के लिए मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नंदरामपुर बांस रोड पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराने, चेतावनी बोर्ड लगाने और पुलिस की नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाया जा सके और आमजन की जान सुरक्षित रह सके।
-- -- -- -- -- -
रविवार को धुंध के चलते हुआ था हादसा
रविवार सुबह धुंध के चलते नेशनल हाईवे-352डी पर गांव गुरावड़ा के पास 3 बसों की आपस में भिड़ंत हो गई थी। हादसे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्राइवेट बस आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि दो रोडवेज बस उसके पीछे टकराकर खड़ी हैं। बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं। दुर्घटना में घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
Trending Videos
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय यहां दृश्यता बेहद कम रहती है, ऐसे में तेज गति से गुजरने वाले भारी वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं।
इससे एक दिन पहले रविवार शाम करीब 6 बजे हरिनगर चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक बिहार राज्य का रहने वाला था और धारूहेड़ा क्षेत्र में किराए पर रहकर मजदूरी करता था। वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तभी धारूहेड़ा से खुशखेड़ा की ओर जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं के बाद सोहना रोड स्थित विभिन्न कॉलोनियों के लोगों और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नंदरामपुर बांस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग तेज कर दी है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है लेकिन न तो स्पीड ब्रेकर हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत लगाए गए हैं।
पहले भी कई बार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण के लिए मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नंदरामपुर बांस रोड पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराने, चेतावनी बोर्ड लगाने और पुलिस की नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाया जा सके और आमजन की जान सुरक्षित रह सके।
रविवार को धुंध के चलते हुआ था हादसा
रविवार सुबह धुंध के चलते नेशनल हाईवे-352डी पर गांव गुरावड़ा के पास 3 बसों की आपस में भिड़ंत हो गई थी। हादसे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्राइवेट बस आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि दो रोडवेज बस उसके पीछे टकराकर खड़ी हैं। बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं। दुर्घटना में घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।