{"_id":"693f24575b047e006507e75e","slug":"residents-protested-against-the-alleged-use-of-substandard-construction-materials-in-the-street-rewari-news-c-197-1-snp1003-146713-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: गली में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री लगाने का आरोप, जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: गली में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री लगाने का आरोप, जताया विरोध
विज्ञापन
फोटो 15: सोनीपत के गन्नौर स्थित हरि नगर में किया जा रहा नाली बनाने का कार्य। स्रोत: पाठक
विज्ञापन
गन्नौर। हरि नगर के लोगों ने वार्ड नंबर छह में चल रहे गलियों व नालियों के निर्माण कार्य में निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। लोगों ने विरोध करते हुए नपा प्रशासन से निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है। पार्षद अजय, कॉलोनीवासी सोनू, रवि, दीपक, नरेंद्र का कहना है कि निजी स्कूल के पीछे नगर पालिका की ओर से गलियों व नालियों का निर्माण करवाया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार नाली बनाने में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहा है।
ठेकेदार को निर्माण कार्य में कोताही न बरतने को कई बार कहा गया, लेकिन वह अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह काम चलता रहा तो गलियां व नालियां जल्द ही टूट जाएंगी और सरकारी पैसों का दुरुपयोग होगा।
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ठेकेदार के काम को रुकवा कर निर्माण कार्यों की जांच करवाई जाए और दोषी मिलने पर ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। यदि प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वह खुद ठेकेदार का काम रुकवा देंगे और इसकी शिकायत सीएम विंडो पर करेंगे।
वहीं, नपा सचिव प्रदीप खरब ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और ठेकेदार को उच्च स्तर की सामग्री प्रयोग करने के आदेश दिए हैं।
Trending Videos
ठेकेदार को निर्माण कार्य में कोताही न बरतने को कई बार कहा गया, लेकिन वह अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह काम चलता रहा तो गलियां व नालियां जल्द ही टूट जाएंगी और सरकारी पैसों का दुरुपयोग होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ठेकेदार के काम को रुकवा कर निर्माण कार्यों की जांच करवाई जाए और दोषी मिलने पर ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। यदि प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वह खुद ठेकेदार का काम रुकवा देंगे और इसकी शिकायत सीएम विंडो पर करेंगे।
वहीं, नपा सचिव प्रदीप खरब ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और ठेकेदार को उच्च स्तर की सामग्री प्रयोग करने के आदेश दिए हैं।