{"_id":"69347d4b688ee76fa1028494","slug":"sanitation-workers-staged-a-protest-over-pending-demands-and-problems-rewari-news-c-198-1-rew1001-229994-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: लंबित मांगों व समस्याओं को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: लंबित मांगों व समस्याओं को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण सफाई कर्मचारी। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
रेवाड़ी। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों और गांव में काम के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर लघु सचिवालय परिसर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम बीडीपीओ करतार सिंह को ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान राजकुमार और संचालन जिला उपप्रधान नवल किशोर ने किया।
सीटू जिला उपप्रधान रामकुमार ने कहा कि पिछले 11 साल में सरकार ने किसी भी सफाई कर्मचारी की पक्की भर्ती नहीं की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की 24 नवंबर 2024 को जींद में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए वेतन 26 हजार और शहरी सफाई कर्मचारियों के लिए 27 हजार देने की घोषणा अब हवा-हवाई साबित हुई है।
इसी तरह 11 जून को सिरसा में 2100 रुपये बढ़ोतरी की घोषणा भी आज तक लागू नहीं हुई। सीटू जिला सचिव रामचंद्र ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा 25 नवंबर को जारी पत्र ने विभिन्न बीडीपीओ और ग्राम सचिवों को सफाई कर्मचारियों से बेगार लेने का अधिकार दे दिया, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है।
इसके कारण कर्मचारियों को वेतन कटौती, मारपीट और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। यूनियन मांग करती है कि ये आदेश वापस लिए जाएं और प्रत्येक जोन में सुपरवाइजर के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाए। नगर पालिका राज्य कैशियर महेंद्र संगेलिया ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की स्थिति और खराब हुई है।
वेतन समय पर नहीं मिलता, कूड़ा उठाने के लिए रिक्शा आदि का कोई प्रबंध नहीं है और अधिकांश कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड तक नहीं मिला। गांवों में सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण सफाई पूरी तरह से प्रभावित है।
मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा
जिला सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों के उत्थान का दावा करती है, लेकिन सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता। पहले 12 माह का बजट जारी होता था, लेकिन अब दो साल से हर माह के हिसाब से बजट जारी होने के कारण वेतन में लगातार देरी हो रही है।
धरना प्रदर्शन में चेतराम, धन्नाराम, अजित, प्रवीण, नरेश, विक्रम, आशीष, सोनू, पवन, राजकुमार, राजा, धर्मेंद्र, दयाल, चंद, सुशीला, लक्ष्मी, बबली सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने समय रहते समस्याओं और मांगों का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Trending Videos
सीटू जिला उपप्रधान रामकुमार ने कहा कि पिछले 11 साल में सरकार ने किसी भी सफाई कर्मचारी की पक्की भर्ती नहीं की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की 24 नवंबर 2024 को जींद में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए वेतन 26 हजार और शहरी सफाई कर्मचारियों के लिए 27 हजार देने की घोषणा अब हवा-हवाई साबित हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह 11 जून को सिरसा में 2100 रुपये बढ़ोतरी की घोषणा भी आज तक लागू नहीं हुई। सीटू जिला सचिव रामचंद्र ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा 25 नवंबर को जारी पत्र ने विभिन्न बीडीपीओ और ग्राम सचिवों को सफाई कर्मचारियों से बेगार लेने का अधिकार दे दिया, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है।
इसके कारण कर्मचारियों को वेतन कटौती, मारपीट और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। यूनियन मांग करती है कि ये आदेश वापस लिए जाएं और प्रत्येक जोन में सुपरवाइजर के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाए। नगर पालिका राज्य कैशियर महेंद्र संगेलिया ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की स्थिति और खराब हुई है।
वेतन समय पर नहीं मिलता, कूड़ा उठाने के लिए रिक्शा आदि का कोई प्रबंध नहीं है और अधिकांश कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड तक नहीं मिला। गांवों में सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण सफाई पूरी तरह से प्रभावित है।
मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा
जिला सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों के उत्थान का दावा करती है, लेकिन सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता। पहले 12 माह का बजट जारी होता था, लेकिन अब दो साल से हर माह के हिसाब से बजट जारी होने के कारण वेतन में लगातार देरी हो रही है।
धरना प्रदर्शन में चेतराम, धन्नाराम, अजित, प्रवीण, नरेश, विक्रम, आशीष, सोनू, पवन, राजकुमार, राजा, धर्मेंद्र, दयाल, चंद, सुशीला, लक्ष्मी, बबली सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने समय रहते समस्याओं और मांगों का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।