रेवाड़ी। गांव निखरी में 60 साल से पुराने पेड़ कटवाए जाने पर डीसी ने डीएफओ को जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन की शिकायतें सुनीं। शिकायत की जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
गांव जड़थल की निवासी की बिजली बिल से संबंधित शिकायत पर डीसी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों को बिजली बिल की जांच करने के निर्देश दिए। शिविर में गोठड़ा टप्पा डहीना में रास्ते पर अवैध निर्माण की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को जांच कर अवैध निर्माण हटवाने के निर्देश दिए।
इनके अलावा परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें आईं जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।