{"_id":"693db18619282076210e0559","slug":"the-main-accused-in-the-rs-80000-fraud-case-has-been-arrested-rewari-news-c-198-1-rew1001-230333-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 80 हजार रुपये की ठगी में मुख्य आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 80 हजार रुपये की ठगी में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
आरोपी फारूख खान। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। पुलिस ने सितंबर में कपड़े भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 80 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव चौकी मन्नु बास हाल किरायेदार धारूहेड़ा निवासी फारूख खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के बैंक खाते में ठगी के 49500 रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन सहित कुल पांच फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 अक्तूबर को मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के छतरी निवासी जयपाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह सीएसडी कैंटीन के पास एक दुकान में कार्य करता है। उसने 16 सितंबर को फेसबुक चलाते समय एक विज्ञापन देखा था, जिसमें लेडीज कपड़ों के बारे में बताया गया था।
उसने विज्ञापन पर लिखे नंबरों पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह कश्मीर से बोल रहा है। वह लेडीज कपड़ों का होलसेल का कार्य करते हैं। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर कपड़ों के कुछ डिजाइन भेजे। उसने डिजाइन पसंद करते हुए उसे वापस मैसेज भेज दिया। इसके बाद उसके पास 79500 रुपये का बिल भेजकर क्यूआर कोड से राशि अदा करने के लिए कहा गया। उसने दो दिन में चार ट्रांजेक्शन के जरिए यह राशि अदा कर दी। बाद में वह नंबर बंद हो गया तो उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने इस मामले में बिहार के जिला अररिया के गांव मदनपुर हाल आबाद लाइन बाजार जिला पूर्णिया निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला शादाब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
Trending Videos
पुलिस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के बैंक खाते में ठगी के 49500 रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन सहित कुल पांच फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 अक्तूबर को मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के छतरी निवासी जयपाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह सीएसडी कैंटीन के पास एक दुकान में कार्य करता है। उसने 16 सितंबर को फेसबुक चलाते समय एक विज्ञापन देखा था, जिसमें लेडीज कपड़ों के बारे में बताया गया था।
उसने विज्ञापन पर लिखे नंबरों पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह कश्मीर से बोल रहा है। वह लेडीज कपड़ों का होलसेल का कार्य करते हैं। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर कपड़ों के कुछ डिजाइन भेजे। उसने डिजाइन पसंद करते हुए उसे वापस मैसेज भेज दिया। इसके बाद उसके पास 79500 रुपये का बिल भेजकर क्यूआर कोड से राशि अदा करने के लिए कहा गया। उसने दो दिन में चार ट्रांजेक्शन के जरिए यह राशि अदा कर दी। बाद में वह नंबर बंद हो गया तो उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने इस मामले में बिहार के जिला अररिया के गांव मदनपुर हाल आबाद लाइन बाजार जिला पूर्णिया निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला शादाब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।