सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   The pre-board exam date sheet has been released; uploading the marks on time is mandatory.The pre-board exam date sheet has been released; uploading the marks on time is mandatory.

Rewari News: प्री-बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, अंक समय पर अपलोड करना अनिवार्य

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Sun, 07 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
The pre-board exam date sheet has been released; uploading the marks on time is mandatory.The pre-board exam date sheet has been released; uploading the marks on time is mandatory.
विज्ञापन
रेवाड़ी। नौवीं से 12वीं की बोर्ड से पहले प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से डेटशीट जारी कर दी गई है। कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा 22 दिसंबर से शुरू होंगी और 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 22 जनवरी को शुरू होंगी, जिसको लेकर स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा लगाने पर जोर देना शुरू कर दिया है।
Trending Videos

कई स्कूलों में सुबह तो कई में शाम के समय अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं। हर स्कूल में बोर्ड और नॉन बाेर्ड की कक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए काम किया जा रहा है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं। इसमें अध्ययन और अध्यापन दोनों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके साथ ही परीक्षा के लिए डेटशीट भी निदेशालय की ओर से जारी की गई है। निर्धारित समय पर निर्बाध व पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
यह रहेगा सेट-2 परीक्षाओं का शेड्यूल
कक्षा 9वीं की 22 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, हिंदी, 23 को अंग्रेजी, गृह विज्ञान और एनएसक्यूएफ, म्यूजिक, कृषि, ड्राइंग, 24 को विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू तथा 27 दिसंबर को गणित की परीक्षा होगी। कक्षा 11वीं की 22 दिसंबर को फाइन आर्ट, संगीत, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडी, रसायन, 23 को कंप्यूटर साइंस, भूगोल, इतिहास, भौतिकी, लेखांकन, 24 को हिंदी कोर, इलेक्टिव, गणित, 27 को एनएसक्यूएफ विषय, अंग्रेजी कोर, इलेक्टिव, 29 को अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, कृषि की परीक्षा होगी।
प्री-बोर्ड परीक्षा का यह रहेगा शेड्यूल
कक्षा 10वीं की 22 जनवरी को विज्ञान, 23 को हिंदी, 24 को गणित, 28 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ विषय, 29 को अंग्रेजी, 30 को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

कक्षा 12वीं की 22 जनवरी को कंप्यूटर साइंस, भूगोल, 23 को गणित, जीवविज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, 24 को हिंदी कोर, 28 को अंग्रेजी कोर, इलेक्टिव, 29 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ विषय, 30 को समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडी, रसायन, 31 को फाइन आर्ट, म्यूजिक, मनोविज्ञान, दो फरवरी को इतिहास, भौतिकी, लेखांकन, 3 को अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, 4 को एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा होगी।
अंक अपलोड नहीं करने पर होगी जवाबदेही तय

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सेट–2 और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के सभी अंक एमआईएस पोर्टल पर समय पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले के सभी विद्यालयों के मुखियाओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यदि किसी स्कूल की ओर से निर्धारित समय सीमा में अंक अपलोड नहीं किए जाते हैं तो संबंधित संस्थान प्रमुख की जवाबदेही तय की जाएगी।

प्री-बोर्ड मुख्य परीक्षा की तैयारी का सबसे अहम चरण है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को पर्याप्त अभ्यास कराया जाए। विभाग लगातार निरीक्षण कर रहा है ताकि किसी भी स्तर पर ढिलाई न रहे। हमारा लक्ष्य है कि परीक्षाएं समय पर और पूरी निष्पक्षता के साथ आयोजित हों सकें।
- राजेंद्र शर्मा, डीपीसी, शिक्षा विभाग।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed