{"_id":"692354a1d515af7e2b0f8eee","slug":"the-strength-of-the-organization-is-workers-indigenous-people-service-and-values-dr-krishna-rewari-news-c-198-1-rew1001-229366-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"संगठन की ताकत कार्यकर्ता, स्वदेशी, सेवा और संस्कार है : डॉ. कृष्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संगठन की ताकत कार्यकर्ता, स्वदेशी, सेवा और संस्कार है : डॉ. कृष्ण
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा का स्वागत करते भाजपा नेता। स्रोत : प्रवक्ता
विज्ञापन
कुंड। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा खोल मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद बीएमआर परिसर टीट पहुंचे। स्थानीय विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व महामंत्री बाबू वीरकुमार यादव भी मौजूद थे। जिला भाजपा सचिव दिनेश यादव की अगुवाई में पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, संपर्क अभियान बढ़ाने और आने वाले समय में पार्टी की नीतियों को जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने कार्य किया जाएगा। विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि संगठन की ताकत प्रत्येक कार्यकर्ता, स्वदेशी, सेवा और संस्कार है।
जिला अध्यक्ष वंदना पोपली संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्री नीतू चौधरी, समाजसेवी यशु चेयरमैन, प्रभारी वीरेंद्र सिंह छिल्लर, सरपंच हेमंत नंगली गोधा, भाजपा नेता धीरज यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, संपर्क अभियान बढ़ाने और आने वाले समय में पार्टी की नीतियों को जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने कार्य किया जाएगा। विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि संगठन की ताकत प्रत्येक कार्यकर्ता, स्वदेशी, सेवा और संस्कार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अध्यक्ष वंदना पोपली संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्री नीतू चौधरी, समाजसेवी यशु चेयरमैन, प्रभारी वीरेंद्र सिंह छिल्लर, सरपंच हेमंत नंगली गोधा, भाजपा नेता धीरज यादव आदि मौजूद रहे।