{"_id":"692354427e67a1155b0f9fba","slug":"rewari-ringas-and-jaipur-bhiwani-express-will-operate-till-30th-rewari-news-c-198-1-rew1001-229356-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रेवाड़ी-रींगस और जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस का 30 तक होगा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रेवाड़ी-रींगस और जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस का 30 तक होगा संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी दो जोड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 28 व 29 नवंबर को रेवाड़ी से रात 8 बजक 50 मिनट पर रवाना होकर रात 1 बजकर 35 मिनट पर रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 रिंगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 व 30 नवंबर को रिंगस से रात 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर सुबह 5 बजकर 20 मिनट बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।
गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर भिवानी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक भिवानी से दोपहर 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर रात 11 बजकर 25 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रिंगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।
Trending Videos
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 रिंगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 व 30 नवंबर को रिंगस से रात 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर सुबह 5 बजकर 20 मिनट बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर भिवानी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक भिवानी से दोपहर 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर रात 11 बजकर 25 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रिंगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।