{"_id":"693f23d23124c77989087be2","slug":"true-friendship-humility-and-selfless-devotion-are-the-greatest-wealth-swami-satyadev-rewari-news-c-197-1-snp1008-146714-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"सच्ची मित्रता, विनम्रता व निष्काम भक्ति ही सबसे बड़ा धन : स्वामी सत्यदेव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सच्ची मित्रता, विनम्रता व निष्काम भक्ति ही सबसे बड़ा धन : स्वामी सत्यदेव
विज्ञापन
फोटाे 16- सोनीपत के मुरथल स्थित बाबा बिशनदास धाम में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते श्रद्धालु।
विज्ञापन
सोनीपत। मुरथल स्थित बाबा बिशनदास धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा रविवार को हवन व भंडारे के साथ संपन्न की गई। कथावाचक स्वामी सत्यदेव महाराज ने गोवर्धन महिमा, सुदामा चरित्र, भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं के प्रसंगों का वर्णन किया। मुख्य यजमान के रूप में अमरनाथ गोयल व उनके परिवार ने शिरकत की।
कथा से पूर्व बाबा बिशनदास धाम परिसर में हवन कर यजमान ने परिवार सहित आहुति डाली। कथावाचक स्वामी सत्यदेव महाराज ने बताया कि सच्ची मित्रता, विनम्रता व निष्काम भक्ति ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है। सुदामा का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति निष्कपट प्रेम, अहंकार-रहित स्वभाव यह सिद्ध करता है कि भगवान अपने भक्त की भावना को देखते हैं, न कि उसके वैभव को।
सुदामा के लाए गए मुट्ठी भर चावल भगवान को इतना प्रिय लगे कि श्रीकृष्ण ने उन्हें बिना मांगे ही अपार सुख-समृद्धि प्रदान की। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा केवल सात दिनों का आयोजन नहीं, बल्कि जीवनभर चलने वाली साधना है। उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि कथा से प्राप्त ज्ञान, सदाचार, भक्ति भाव को अपने दैनिक जीवन में उतारना चाहिए।
कथा उपरांत भंडारा लगाया गया, आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रधान पवन गोयल, प्रवीण, कृष्ण, राजेश, साहिल, पंकज, सुशील, रामबिलास, अशोक, सतीश व बिमला गोयल मौजूद रहीं।
Trending Videos
कथा से पूर्व बाबा बिशनदास धाम परिसर में हवन कर यजमान ने परिवार सहित आहुति डाली। कथावाचक स्वामी सत्यदेव महाराज ने बताया कि सच्ची मित्रता, विनम्रता व निष्काम भक्ति ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है। सुदामा का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति निष्कपट प्रेम, अहंकार-रहित स्वभाव यह सिद्ध करता है कि भगवान अपने भक्त की भावना को देखते हैं, न कि उसके वैभव को।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुदामा के लाए गए मुट्ठी भर चावल भगवान को इतना प्रिय लगे कि श्रीकृष्ण ने उन्हें बिना मांगे ही अपार सुख-समृद्धि प्रदान की। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा केवल सात दिनों का आयोजन नहीं, बल्कि जीवनभर चलने वाली साधना है। उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि कथा से प्राप्त ज्ञान, सदाचार, भक्ति भाव को अपने दैनिक जीवन में उतारना चाहिए।
कथा उपरांत भंडारा लगाया गया, आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रधान पवन गोयल, प्रवीण, कृष्ण, राजेश, साहिल, पंकज, सुशील, रामबिलास, अशोक, सतीश व बिमला गोयल मौजूद रहीं।