{"_id":"68c9ae41be8ab2e065065c4d","slug":"two-more-dengue-patients-found-number-reaches-172-rewari-news-c-198-1-rew1001-225809-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: डेंगू के दो और मरीज मिले, 172 हुई संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: डेंगू के दो और मरीज मिले, 172 हुई संख्या
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रेवाड़ी। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को डेंगू के दो मरीज मिले हैं। अब डेंगू मरीजों की संख्या 172 पहुंच गई है। अब तक लार्वा मिलने पर 2395 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ब्रीडिंग चेकर टीम अब तक सोर्स रिडेक्शन एक्टिविटी के तहत 1838929 घरों में लार्वा की जांच कर चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू केस मिलने वाले स्थानों पर ही फाॅगिंग कराई जा रही है। मलेरिया इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह ने डेंगू और मलेरिया से बचाववे लिए घर और आसपास सफाई रखने का सुझाव लोगों को दिया है। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि ठहरे हुए पानी में काला तेल डालें, घरों के बर्तन, कूलर, पानी की टंकी की सफाई करते रहें ताकि मच्छर का लार्वा न पनप सके।
डेंगू व मलेरिया के लक्षण होने पर खून की जांच कराकर डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें। ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का सेवन करें। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है।
तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। मलेरिया में मरीज के सिर दर्द होना, शरीर में कंपन, ठंड लगना, थकान, बुखार आना, उल्टी होना, जी मिचलना, चक्कर आना प्रमुख कारण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो अपना इलाज कराएं।

Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू केस मिलने वाले स्थानों पर ही फाॅगिंग कराई जा रही है। मलेरिया इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह ने डेंगू और मलेरिया से बचाववे लिए घर और आसपास सफाई रखने का सुझाव लोगों को दिया है। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि ठहरे हुए पानी में काला तेल डालें, घरों के बर्तन, कूलर, पानी की टंकी की सफाई करते रहें ताकि मच्छर का लार्वा न पनप सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेंगू व मलेरिया के लक्षण होने पर खून की जांच कराकर डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें। ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का सेवन करें। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है।
तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। मलेरिया में मरीज के सिर दर्द होना, शरीर में कंपन, ठंड लगना, थकान, बुखार आना, उल्टी होना, जी मिचलना, चक्कर आना प्रमुख कारण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो अपना इलाज कराएं।