{"_id":"68c9ad7a3bcc2cb85a08eba9","slug":"isha-was-first-in-speech-and-natasha-was-first-in-painting-competition-rewari-news-c-198-1-rew1001-225800-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: भाषण में ईशा और पेंटिंग प्रतियोगिता में नताशा प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: भाषण में ईशा और पेंटिंग प्रतियोगिता में नताशा प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 21बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह में भाग लेते विद्यार्थी साथ में शिक्षक। स्रोत :
विज्ञापन
रेवाड़ी। बीकानेर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह का आयोजित किया गया। इस मौके पर भाषण में ईशा और पेंटिंग प्रतियोगिता में नताशा प्रथम रहीं।
कार्यक्रम प्रभारी अध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता के मसीहा बाबू बालमुकुंद गुप्त का जन्म रेवाड़ी जिले के गांव गुड़ियानी में सन् 1865 में हुआ था। साहित्य प्रेम की अलख जगाने वाले बाबू बाल मुकुंद गुप्त हिंदी भाषा को उसका सम्मानित स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत रहे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता के अग्रदूत बाबू ने अंग्रेजी शासनकाल में लेखनी के माध्यम से न केवल आजादी और नवजागरण की अलख जगाई बल्कि पत्रकारिता व लेखन के क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य किया।
इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका मंजूलता के नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर भाषण, निबंध लेखन तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विनीता ने प्रथम, भूमिका ने द्वितीय तथा माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में ईशा प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा अंजली तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में नताशा प्रथम, संजना द्वितीय तथा विनय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। अध्यापक रविंद्र कुमार सैनी, हरिता शर्मा, प्रिया देवी ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।

Trending Videos
कार्यक्रम प्रभारी अध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता के मसीहा बाबू बालमुकुंद गुप्त का जन्म रेवाड़ी जिले के गांव गुड़ियानी में सन् 1865 में हुआ था। साहित्य प्रेम की अलख जगाने वाले बाबू बाल मुकुंद गुप्त हिंदी भाषा को उसका सम्मानित स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता के अग्रदूत बाबू ने अंग्रेजी शासनकाल में लेखनी के माध्यम से न केवल आजादी और नवजागरण की अलख जगाई बल्कि पत्रकारिता व लेखन के क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य किया।
इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका मंजूलता के नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर भाषण, निबंध लेखन तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विनीता ने प्रथम, भूमिका ने द्वितीय तथा माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में ईशा प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा अंजली तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में नताशा प्रथम, संजना द्वितीय तथा विनय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। अध्यापक रविंद्र कुमार सैनी, हरिता शर्मा, प्रिया देवी ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।