{"_id":"68c9ae7fb6edac2a0a07875b","slug":"58th-state-level-school-sports-competition-starts-rewari-news-c-198-1-rew1001-225784-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 58वीं राज्यस्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 58वीं राज्यस्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रेवाड़ी। तीन दिवसीय 58वीं राज्यस्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को राज इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इसमें प्रदेश के 22 जिलों के खिलाड़ी योगासन और तलवारबाजी के मुकाबलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति की बदौलत यहां की खेल संस्कृति निखर रही है। खेल भावना ही खिलाड़ी की प्राथमिक पहचान होती है।
एईओ भूपेंद्र यादव ने बताया कि तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल महोत्सव में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर-19 वर्ग में लड़के व लड़कियों के योगासन मुकाबले होंगे। अंडर 17 में तलवारबाजी की प्रतियोगिता होगी। इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के सभी 22 जिलों से 660 लड़के और 660 लड़कियां हिस्सा लेंगी। 176 प्रभारी अधिकारी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तलवारबाजी के सभी मुकाबले दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम के सभागार में होंगे। योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में होगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ इस राज्यस्तरीय महोत्सव में प्रभार संभाल रहे हैं।
योग प्रस्तुतियों से किया खिलाड़ियों का स्वागत
खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मानवी भारद्वाज ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मेजबान विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की योग खिलाड़ी नव्या और तनिष्का ने योग प्रस्तुतियों के माध्यम से खिलाड़ियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय योग खिलाड़ी तानी सारण ने प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों और प्रभारियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। शिक्षा विभाग के डीपीसी राजेंद्र शर्मा ने खेल भावना को रेखांकित किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने संचालन किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, संतोष तंवर, राजबाला, राजेश वर्मा, प्राचार्य मनोज कुमार, हेमंत सैनी, आचार्य कुलदीप सिंह, योगाचार्य डॉ. राकेश छिल्लर, एईओ भूपेंद्र यादव, एईईओ सुनील कुमार मौजूद रहे।

Trending Videos
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति की बदौलत यहां की खेल संस्कृति निखर रही है। खेल भावना ही खिलाड़ी की प्राथमिक पहचान होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एईओ भूपेंद्र यादव ने बताया कि तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल महोत्सव में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर-19 वर्ग में लड़के व लड़कियों के योगासन मुकाबले होंगे। अंडर 17 में तलवारबाजी की प्रतियोगिता होगी। इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के सभी 22 जिलों से 660 लड़के और 660 लड़कियां हिस्सा लेंगी। 176 प्रभारी अधिकारी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तलवारबाजी के सभी मुकाबले दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम के सभागार में होंगे। योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में होगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ इस राज्यस्तरीय महोत्सव में प्रभार संभाल रहे हैं।
योग प्रस्तुतियों से किया खिलाड़ियों का स्वागत
खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मानवी भारद्वाज ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मेजबान विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की योग खिलाड़ी नव्या और तनिष्का ने योग प्रस्तुतियों के माध्यम से खिलाड़ियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय योग खिलाड़ी तानी सारण ने प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों और प्रभारियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। शिक्षा विभाग के डीपीसी राजेंद्र शर्मा ने खेल भावना को रेखांकित किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने संचालन किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, संतोष तंवर, राजबाला, राजेश वर्मा, प्राचार्य मनोज कुमार, हेमंत सैनी, आचार्य कुलदीप सिंह, योगाचार्य डॉ. राकेश छिल्लर, एईओ भूपेंद्र यादव, एईईओ सुनील कुमार मौजूद रहे।