{"_id":"69347e96ef056cf3140fcc97","slug":"voices-were-raised-to-address-the-shortcomings-of-the-trauma-center-and-civil-hospital-rewari-news-c-198-1-rew1001-229992-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: ट्रॉमा सेंटर व सिविल अस्पताल की खामियों को ठीक करने के लिए उठाई आवाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: ट्रॉमा सेंटर व सिविल अस्पताल की खामियों को ठीक करने के लिए उठाई आवाज
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया को ज्ञापन सौंपते एसयूसीआई कम्युनिस्ट। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
रेवाड़ी। एसयूसीआई कम्युनिस्ट के राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रॉमा सेंटर और सिविल अस्पताल से जुड़ी समस्याओं को लेकर सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया को स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अस्पताल को लेवल 2 की केटेगरी में लाने, रेडियोलॉजिस्ट को वापिस बुलाने, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू करने जैसी मांगें की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि रेवाड़ी में केवल दो रेडियोलॉजिस्ट पोस्ट हैं, जिसमें से एक को कोरियावास मेडिकल कॉलेज में डेप्यूटेशन पर भेज दिया है। कोरियावास में न तो सीटी स्कैन है और न ही अल्ट्रासाउंड मशीन, जिससे वहां मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर की सीटी स्कैन मशीन पिछले तीन महीनों से बंद है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी का भुगतान नहीं किया।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि आयुष्मान योजना के तहत आने वाले मरीजों को दवाई और टेस्ट मुफ्त उपलब्ध कराए जाएं, क्योंकि वर्तमान में मरीजों को बाहरी स्रोतों से खरीदना पड़ रहा है। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर और सिविल अस्पताल के बीच फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगाई जाए ताकि नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित हो।
कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल को शिफ्ट करने का सरकार द्वारा लिया गया निर्णय अभी भी उचित नहीं है और जनहित में इस पर पुनर्विचार होना चाहिए। जिला सचिव शेर सिंह मीरपुर ने कहा कि स्वास्थ्य और इलाज में किसी का भेदभाव नहीं होना चाहिए और जनता के जनस्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर आवाज उठाना सभी का कर्तव्य है।
ज्ञापन सौंपने में एम्स संघर्ष समिति मनेठी के प्रधान बाबू कैलाश चंद, मनोज यादव (रिटायर्ड ईओ), सुरेंद्र सिंह रोहिला, अजय सिंह, रामकुमार, पवन कुमार, निरंजन सिंह, अमर सिंह, सोमेंद्र, सतीश, अनिल व अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
ज्ञापन में बताया गया कि रेवाड़ी में केवल दो रेडियोलॉजिस्ट पोस्ट हैं, जिसमें से एक को कोरियावास मेडिकल कॉलेज में डेप्यूटेशन पर भेज दिया है। कोरियावास में न तो सीटी स्कैन है और न ही अल्ट्रासाउंड मशीन, जिससे वहां मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर की सीटी स्कैन मशीन पिछले तीन महीनों से बंद है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी का भुगतान नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि आयुष्मान योजना के तहत आने वाले मरीजों को दवाई और टेस्ट मुफ्त उपलब्ध कराए जाएं, क्योंकि वर्तमान में मरीजों को बाहरी स्रोतों से खरीदना पड़ रहा है। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर और सिविल अस्पताल के बीच फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगाई जाए ताकि नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित हो।
कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल को शिफ्ट करने का सरकार द्वारा लिया गया निर्णय अभी भी उचित नहीं है और जनहित में इस पर पुनर्विचार होना चाहिए। जिला सचिव शेर सिंह मीरपुर ने कहा कि स्वास्थ्य और इलाज में किसी का भेदभाव नहीं होना चाहिए और जनता के जनस्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर आवाज उठाना सभी का कर्तव्य है।
ज्ञापन सौंपने में एम्स संघर्ष समिति मनेठी के प्रधान बाबू कैलाश चंद, मनोज यादव (रिटायर्ड ईओ), सुरेंद्र सिंह रोहिला, अजय सिंह, रामकुमार, पवन कुमार, निरंजन सिंह, अमर सिंह, सोमेंद्र, सतीश, अनिल व अन्य लोग मौजूद रहे।