{"_id":"693dad8e4744cef4640a6a40","slug":"with-the-onset-of-colder-weather-there-has-been-a-decrease-in-dengue-cases-rewari-news-c-198-1-rew1001-230366-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सर्दी बढ़ने के साथ ही डेंगू के केस में आई कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सर्दी बढ़ने के साथ ही डेंगू के केस में आई कमी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
लार्वा की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। सर्दी बढ़ने के साथ ही जिले में डेंगू के केस में गिरावट दर्ज की गई है। 21 नवंबर को दो डेंगू पॉजिटिव केस मिलने के बाद दिसंबर के सात दिनों में केवल तीन मरीज सामने आए हैं। 3 दिसंबर को अंतिम पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही इस सीजन में डेंगू मरीजों की संख्या 297 पर आकर थम गई है।
वर्ष 2024 में दिसंबर तक जिले में 411 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले थे जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 114 कम रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार की गई सोर्स रिडक्शन गतिविधियों और लार्वा नियंत्रण का परिणाम मान रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एमपीएचडब्ल्यू, ब्रीडिंग चेकर और आशा वर्करों की टीमों द्वारा जनवरी से अब तक 22 लाख 38 हजार 697 घरों में लार्वा की जांच की जा चुकी है। इस दौरान जिन घरों में मच्छरों का लार्वा पाया वहां नोटिस थमाया गया। इसके साथ ही, इस वर्ष अब तक 4557 डेंगू संदिग्धों के रक्त नमूने लिए जा चुके हैं।
-- -- -- -- -- -- --
लैब रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि
प्राइवेट लैब से पुष्टि : 227 मरीज
सरकारी लैब से पुष्टि : 71 मरीज
कुल डेंगू मरीज (2025): 297
-- -- -- -- -- -- -
माह के हिसाब से डेंगू की रिपोर्ट :
माह - डेंगू मरीज
जनवरी 1
फरवरी 1
मार्च 2
अप्रैल 1
मई 0
जून 7
जुलाई: 9
अगस्त 101
सितंबर 95
अक्तूबर 60
नवंबर 17
दिसंबर (अब तक) 3
-- -
क्षेत्रवार डेंगू मरीज
रेवाड़ी शहर: 128
बावल : 57
मीरपुर : 31
खोल : 52
गुरावड़ा : 15
नाहड़ : 14
-- -- -- -- -- -- -- -- --
पिछले नौ वर्षों में डेंगू के आंकड़े
वर्ष
डेंगू केस
2017
137
2018
82
2019
27
2020
39
2021
306
2022
324
2023
403
2024
411
2025
297
-- -- -- -- -- -- -
आमजन को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए अभी सतर्क रहना चाहिए। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। ऐसे में लापरवाही न बरतें।
डॉ. अमित यादव, जिला मलेरिया अधिकारी
Trending Videos
वर्ष 2024 में दिसंबर तक जिले में 411 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले थे जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 114 कम रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार की गई सोर्स रिडक्शन गतिविधियों और लार्वा नियंत्रण का परिणाम मान रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एमपीएचडब्ल्यू, ब्रीडिंग चेकर और आशा वर्करों की टीमों द्वारा जनवरी से अब तक 22 लाख 38 हजार 697 घरों में लार्वा की जांच की जा चुकी है। इस दौरान जिन घरों में मच्छरों का लार्वा पाया वहां नोटिस थमाया गया। इसके साथ ही, इस वर्ष अब तक 4557 डेंगू संदिग्धों के रक्त नमूने लिए जा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लैब रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि
प्राइवेट लैब से पुष्टि : 227 मरीज
सरकारी लैब से पुष्टि : 71 मरीज
कुल डेंगू मरीज (2025): 297
माह के हिसाब से डेंगू की रिपोर्ट :
माह - डेंगू मरीज
जनवरी 1
फरवरी 1
मार्च 2
अप्रैल 1
मई 0
जून 7
जुलाई: 9
अगस्त 101
सितंबर 95
अक्तूबर 60
नवंबर 17
दिसंबर (अब तक) 3
क्षेत्रवार डेंगू मरीज
रेवाड़ी शहर: 128
बावल : 57
मीरपुर : 31
खोल : 52
गुरावड़ा : 15
नाहड़ : 14
पिछले नौ वर्षों में डेंगू के आंकड़े
वर्ष
डेंगू केस
2017
137
2018
82
2019
27
2020
39
2021
306
2022
324
2023
403
2024
411
2025
297
आमजन को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए अभी सतर्क रहना चाहिए। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। ऐसे में लापरवाही न बरतें।
डॉ. अमित यादव, जिला मलेरिया अधिकारी