{"_id":"692f56cd4d1a227ef90a17c0","slug":"100-admissions-to-iits-under-mission-buniyad-rohtak-news-c-17-roh1020-771858-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मिशन बुनियाद के तहत आईआईटी में हुए 100 दाखिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मिशन बुनियाद के तहत आईआईटी में हुए 100 दाखिले
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महम। लाखन माजरा स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में मिशन बुनियाद यात्रा ठहराव वर्ष मनाया गया। प्रदेश में सुपर 100 शुरू होने से अब तक आईआईटी में मिशन के तहत 100 दाखिले पूरे हुए हैं।
महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद और सुपर 100 प्रोग्राम से आईआईटी, एनआईटी, एम्स और एनडीए में दाखिला लेने का सरल मार्ग है। जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा कि मिशन बुनियाद व सुपर 100 में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाने के प्रयास किए जाएं ताकि गरीब विद्यार्थियों के लिए सफलता के द्वार खुल सकें।
विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने कहा कि मिशन बुनियाद में दाखिला लेने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है। मिशन बुनियाद में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने भी विचार साझा किए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक तथा बीईओ साधना, विकल्प फाउंडेशन प्रतिनिधि प्रीति गुलिया, कम्युनिकेशन मैनेजर अतिंद्र, मीडिया टीम से हर्ष, अमित कुमार, प्राचार्य सविता, राकेश दलाल व अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
महम। लाखन माजरा स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में मिशन बुनियाद यात्रा ठहराव वर्ष मनाया गया। प्रदेश में सुपर 100 शुरू होने से अब तक आईआईटी में मिशन के तहत 100 दाखिले पूरे हुए हैं।
महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद और सुपर 100 प्रोग्राम से आईआईटी, एनआईटी, एम्स और एनडीए में दाखिला लेने का सरल मार्ग है। जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा कि मिशन बुनियाद व सुपर 100 में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाने के प्रयास किए जाएं ताकि गरीब विद्यार्थियों के लिए सफलता के द्वार खुल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने कहा कि मिशन बुनियाद में दाखिला लेने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है। मिशन बुनियाद में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने भी विचार साझा किए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक तथा बीईओ साधना, विकल्प फाउंडेशन प्रतिनिधि प्रीति गुलिया, कम्युनिकेशन मैनेजर अतिंद्र, मीडिया टीम से हर्ष, अमित कुमार, प्राचार्य सविता, राकेश दलाल व अन्य उपस्थित रहे।