{"_id":"692f5736f6c07c678c0bdaf3","slug":"mainas-young-shooter-ashish-will-be-honored-in-indore-on-december-6th-rohtak-news-c-17-roh1020-771839-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मायना के युवा निशानेबाज आशीष 6 दिसंबर को इंदौर में होंगे सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मायना के युवा निशानेबाज आशीष 6 दिसंबर को इंदौर में होंगे सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन
आशीष
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। जिले के मायना गांव के युवा निशानेबाज एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थी आशीष चौधरी पंघाल को देश के ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डेली कॉलेज, इंदौर वर्ष 2025 के एयर पिस्टल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित करेगा। 6 दिसंबर को इंदौर में होने वाले वार्षिक पुरस्कार समारोह में उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी आशीष के चाचा पूर्व सैनिक सतनारायण पंघाल ने दी। आशीष 12वीं नॉन-मेडिकल का छात्र है और पढ़ाई के साथ-साथ शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। मायना के ग्रामीणों का कहना है कि आशीष ने गांव का नाम रोशन किया है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में गांव में भव्य समारोह में आशीष को सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
रोहतक। जिले के मायना गांव के युवा निशानेबाज एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थी आशीष चौधरी पंघाल को देश के ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डेली कॉलेज, इंदौर वर्ष 2025 के एयर पिस्टल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित करेगा। 6 दिसंबर को इंदौर में होने वाले वार्षिक पुरस्कार समारोह में उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी आशीष के चाचा पूर्व सैनिक सतनारायण पंघाल ने दी। आशीष 12वीं नॉन-मेडिकल का छात्र है और पढ़ाई के साथ-साथ शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। मायना के ग्रामीणों का कहना है कि आशीष ने गांव का नाम रोशन किया है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में गांव में भव्य समारोह में आशीष को सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन