{"_id":"692f56af44c5f342f506ed43","slug":"150-loco-pilots-worked-on-empty-stomachs-rohtak-news-c-17-roh1020-771765-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: 150 लोको पायलट्स ने किया भूखे पेट काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: 150 लोको पायलट्स ने किया भूखे पेट काम
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
रोहतक रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाॅफ एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर 48
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। रेलवे के अधीन 150 लोको पायलट्स ने मंगलवार को मांगों को लागू करवाने के लिए भूखे पेट काम किया है। रोहतक ब्रांच के 15 से अधिक लोको पायलट्स भी दिल्ली के डीआरएम कार्यालय पर 48 घंटे कि उपवास में शामिल हुए।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर रोहतक ब्रांच के लोको पायलट्स ने मंगलवार सुबह 10 बजे उपवास के साथ काम शुरू किया। रोहतक ब्रांच के मीडिया प्रभारी रोहित नेहरा ने बताया कि लोको पायलट्स का किलोमीटर स्कीम का अलाउंस रुका हुआ है जिससे रेलवे की ओर से लगातार कर्मचारियों को देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि टीए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के दाद माइलेज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए। किलोमीटर भत्ते को नियमानुसार 70 प्रतिशत आयकर मुक्त रखा जाए। आवधिक विश्राम (पीआर) को 46 घंटे सुनिश्चित किया जाए। मेल एक्सप्रेस में छह घंटे व मालगाड़ी में 8 घंटे की अधिकतम ड्यूटी हो। रात्रि ड्यूटी को लगातार अधिकतम दो तक सीमित किया जाए व सहायक लोको पायलट को भी अतिरिक्त भत्ता दिया जाने की मुख्य मांगें हैं।
कल अपना उपवास करेंगे खत्म
ब्रांच के सह सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि लोको पायलट्स का उपवास 48 घंटे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 72 घंटे के आउट ऑफ हेडक्वार्टर को 36 घंटे किया जाए। मांगों को लागू करवाने के लिए 4 दिसंबर को लोको पायलट्स अपना उपवास खत्म करेंगे। उन्होंने बताया कि ब्रांच की ओर से मंगलवार को भूख उपवास में दिल्ली मंडल के सह सचिव बाल मुकुंद शर्मा, ब्रांच प्रधान हेमराज व ब्रांच सेक्रेटरी गिरिराज आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। रेलवे के अधीन 150 लोको पायलट्स ने मंगलवार को मांगों को लागू करवाने के लिए भूखे पेट काम किया है। रोहतक ब्रांच के 15 से अधिक लोको पायलट्स भी दिल्ली के डीआरएम कार्यालय पर 48 घंटे कि उपवास में शामिल हुए।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर रोहतक ब्रांच के लोको पायलट्स ने मंगलवार सुबह 10 बजे उपवास के साथ काम शुरू किया। रोहतक ब्रांच के मीडिया प्रभारी रोहित नेहरा ने बताया कि लोको पायलट्स का किलोमीटर स्कीम का अलाउंस रुका हुआ है जिससे रेलवे की ओर से लगातार कर्मचारियों को देने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि टीए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के दाद माइलेज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए। किलोमीटर भत्ते को नियमानुसार 70 प्रतिशत आयकर मुक्त रखा जाए। आवधिक विश्राम (पीआर) को 46 घंटे सुनिश्चित किया जाए। मेल एक्सप्रेस में छह घंटे व मालगाड़ी में 8 घंटे की अधिकतम ड्यूटी हो। रात्रि ड्यूटी को लगातार अधिकतम दो तक सीमित किया जाए व सहायक लोको पायलट को भी अतिरिक्त भत्ता दिया जाने की मुख्य मांगें हैं।
कल अपना उपवास करेंगे खत्म
ब्रांच के सह सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि लोको पायलट्स का उपवास 48 घंटे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 72 घंटे के आउट ऑफ हेडक्वार्टर को 36 घंटे किया जाए। मांगों को लागू करवाने के लिए 4 दिसंबर को लोको पायलट्स अपना उपवास खत्म करेंगे। उन्होंने बताया कि ब्रांच की ओर से मंगलवार को भूख उपवास में दिल्ली मंडल के सह सचिव बाल मुकुंद शर्मा, ब्रांच प्रधान हेमराज व ब्रांच सेक्रेटरी गिरिराज आदि मौजूद रहे।