{"_id":"69767f9a09f51d43c50a6878","slug":"75-thousand-rupees-withdrawn-from-the-youths-account-by-hanging-the-mobile-rohtak-news-c-17-roh1019-800759-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: रिपोर्ट...ठंड व इंफेक्शन से मरे कुत्ते, ओटी में स्वच्छता मिली न रिकाॅर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: रिपोर्ट...ठंड व इंफेक्शन से मरे कुत्ते, ओटी में स्वच्छता मिली न रिकाॅर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। जेल रोड पर मृत मिले 29 कुत्तों के मामले में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में खामियां मिली हैं। कुत्तों की मौत का प्रारंभिक कारण ठंड व इंफेक्शन सामने आया है। साथ ही यहां न तो बधियाकरण करने वाले ऑपरेशन थियेटर में स्वच्छता मिली और न ही बधियाकरण के बाद कुत्तों को छोड़ने का रिकाॅर्ड मिला।
इस संबंध में एसडीएम आशीष कुमार ने निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें सामने आया कि रुपया चौक के निकट एबीसी सेंटर में एनिमल बर्थ कंट्रोल के नियमों का पालन सही प्रकार से नहीं हो रहा था।
नियमानुसार ऑपरेशन थियेटर में स्वच्छता अनिवार्य है। साथ ही जहां से कुत्तों को बधियाकरण के लिए उठाया जाता है वहां लोगों से बातचीत की वीडियोग्राफी होनी चाहिए। बधियाकरण के बाद कुत्तों को उसी जगह छोड़ना चाहिए। इस सारी प्रक्रिया का तमाम रिकाॅर्ड होना चाहिए।
यहां न नियमों का पालना हुई व न ही कुत्तों को छोड़ने की वीडियोग्राफी हुई। रिपोर्ट में बताया कि निगम व पशुपालन विभाग की टीमें यहां संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। शहर में अन्य निजी केंद्रों पर भी निगरानी की आवश्यकता है।
केस है दर्ज, विसरा रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में शिवाजी कॉलोनी थाने में नैन फाउंडेशन के खिलाफ केस भी दर्ज है। पुलिस की ओर से विसरा जांच के लिए भेजा हुआ है। वहां से रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।
-- -- -- -- -- --
जेल रोड पर 13 जनवरी को मृत मिले कुत्तों के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा को भेजे दी है। इस बीच टीम ने जब नैन फाउंडेशन के एबीसी सेंटर में निरीक्षण किया तो वहां कुछ खामियां भी पाई गई।
- आशीष कुमार, एसडीएम, रोहतक।
Trending Videos
इस संबंध में एसडीएम आशीष कुमार ने निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें सामने आया कि रुपया चौक के निकट एबीसी सेंटर में एनिमल बर्थ कंट्रोल के नियमों का पालन सही प्रकार से नहीं हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियमानुसार ऑपरेशन थियेटर में स्वच्छता अनिवार्य है। साथ ही जहां से कुत्तों को बधियाकरण के लिए उठाया जाता है वहां लोगों से बातचीत की वीडियोग्राफी होनी चाहिए। बधियाकरण के बाद कुत्तों को उसी जगह छोड़ना चाहिए। इस सारी प्रक्रिया का तमाम रिकाॅर्ड होना चाहिए।
यहां न नियमों का पालना हुई व न ही कुत्तों को छोड़ने की वीडियोग्राफी हुई। रिपोर्ट में बताया कि निगम व पशुपालन विभाग की टीमें यहां संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। शहर में अन्य निजी केंद्रों पर भी निगरानी की आवश्यकता है।
केस है दर्ज, विसरा रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में शिवाजी कॉलोनी थाने में नैन फाउंडेशन के खिलाफ केस भी दर्ज है। पुलिस की ओर से विसरा जांच के लिए भेजा हुआ है। वहां से रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।
जेल रोड पर 13 जनवरी को मृत मिले कुत्तों के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा को भेजे दी है। इस बीच टीम ने जब नैन फाउंडेशन के एबीसी सेंटर में निरीक्षण किया तो वहां कुछ खामियां भी पाई गई।
- आशीष कुमार, एसडीएम, रोहतक।