{"_id":"6976806831d4f7dde903e8d6","slug":"malhan-cricket-academy-won-the-match-by-14-runs-rohtak-news-c-195-1-jjr1003-131005-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मल्हान क्रिकेट अकादमी ने 14 रनों से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मल्हान क्रिकेट अकादमी ने 14 रनों से जीता मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। शहर के बहादुरगढ़ रोड स्थित नेहरू काॅलेज क्रिकेट ग्राउंड में एनएससीए झज्जर और मल्हान क्रिकेट अकादमी की टीम के बीच अंडर-16 क्रिकेट मैच खेला गया। मल्हान क्रिकेट अकादमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मल्हान क्रिकेट अकादमी की टीम 29.1 ओवरों में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान निखिल ने 47 गेंदोंं में 56 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में परिकेत मलिक ने तीन विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएससीए झज्जर की टीम 27.4 ओवरों में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान बल्लेबाजी में मोहित बेहवाल ने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में वंश फलसवाल ने पांच विकेट हासिल किए। इस दौरान मैच में मल्हान क्रिकेट अकादमी की टीम के खिलाड़ी निखिल काे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और वंश फलसवाल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
Trending Videos
पहले बल्लेबाजी करते हुए मल्हान क्रिकेट अकादमी की टीम 29.1 ओवरों में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान निखिल ने 47 गेंदोंं में 56 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में परिकेत मलिक ने तीन विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएससीए झज्जर की टीम 27.4 ओवरों में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान बल्लेबाजी में मोहित बेहवाल ने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में वंश फलसवाल ने पांच विकेट हासिल किए। इस दौरान मैच में मल्हान क्रिकेट अकादमी की टीम के खिलाड़ी निखिल काे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और वंश फलसवाल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।