{"_id":"697680973c9191e283058718","slug":"the-students-enthralled-the-audience-with-their-colourful-cultural-programme-rohtak-news-c-200-1-bgh1002-120628-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन
विज्ञापन
फोटो 93: हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं। स्रोत समिति
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सनातन धर्म शिक्षा समिति की ओर से संचालित सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर अतिथियों ने उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणाएं की।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निखिल गुप्ता ने कहा कि वे स्वयं इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं और यहां के अध्यापकों की ओर से दी गई शिक्षा की मजबूत नींव के कारण ही वे आज एक सफल चिकित्सक बन सके हैं। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की फीस में सहायता की घोषणा भी की। वही धर्मपत्नी डॉ. अन्नू अग्रवाल ने विद्यालय के बच्चों के लिए हॉस्पिटल में नि:शुल्क ओपीडी सुविधा देने की घोषणा की।
अध्यक्ष जगदीश ऐलावाधी ने कहा कि समिति का संकल्प है कि कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। समारोह में 12वीं कक्षा की मेरिट में आने वाली 16 छात्राओं तथा 10वीं कक्षा के 39 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रधानाचार्य ओम राठी को बेस्ट सर्विस अवार्ड प्रदान किया गया।
Trending Videos
विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर अतिथियों ने उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणाएं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निखिल गुप्ता ने कहा कि वे स्वयं इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं और यहां के अध्यापकों की ओर से दी गई शिक्षा की मजबूत नींव के कारण ही वे आज एक सफल चिकित्सक बन सके हैं। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की फीस में सहायता की घोषणा भी की। वही धर्मपत्नी डॉ. अन्नू अग्रवाल ने विद्यालय के बच्चों के लिए हॉस्पिटल में नि:शुल्क ओपीडी सुविधा देने की घोषणा की।
अध्यक्ष जगदीश ऐलावाधी ने कहा कि समिति का संकल्प है कि कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। समारोह में 12वीं कक्षा की मेरिट में आने वाली 16 छात्राओं तथा 10वीं कक्षा के 39 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रधानाचार्य ओम राठी को बेस्ट सर्विस अवार्ड प्रदान किया गया।