{"_id":"69752999cecdf04abc0bb719","slug":"bhau-gang-encounter-case-sit-to-interrogate-shooter-kaku-file-sent-to-cia-rohtak-news-c-17-roh1019-799889-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाऊ गैंग मुठभेड़ केस : एसआईटी करेगी शूटर काकू से पूछताछ, सीआईए को भेजी फाइल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाऊ गैंग मुठभेड़ केस : एसआईटी करेगी शूटर काकू से पूछताछ, सीआईए को भेजी फाइल
विज्ञापन
अमन उर्फ काकू।
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर रिटौली गांव निवासी 20 हजार के इनामी बदमाश अमन उर्फ काकू से एसआईटी पूछताछ करेगी। जांच टीम में सीआईए प्रथम व सांपला पुलिस को शामिल किया गया हैं। जल्द पुलिस आरोपी को डॉक्टरों की अनुमति से हिरासत में ले सकती है।
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, एसटीएफ रोहतक की टीम को 20 जनवरी की शाम सूचना मिली थी कि मार्च 2025 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर फायरिंग में अमन सांपला-बेरी रोड पर बाईपास पर खड़ा है।
पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी ने खुद को घिरा पाकर तीन फायर किए थे। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पीजीआई में दाखिल है।
तीन केस रोहतक में हैं दर्ज, हिमाचल पुलिस भी ले जाएगी प्रोडक्शन वारंट पर
शूटर अमन के खिलाफ रोहतक पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कर रखी है। एक शिवाजी कॉलोनी, दूसरी सदर थाना व तीसरी सांपला थाने में दर्ज है। हिमाचल पुलिस को भी आरोपी की पूर्व विधायक पर फायरिंग करने के आरोप में तलाश है। रोहतक पुलिस की जांच के बाद हिमाचल पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी।
भाऊ गैंग के शूटर अमन उर्फ काकू से एसआईटी पूछताछ करेगी। टीम की फाइल सीआईए प्रथम में आ चुकी है। टीम में सांपला पुलिस भी शामिल रहेगी।
- इंस्पेक्टर कुलदीप, सीआईए प्रथम प्रभारी
Trending Videos
रोहतक। हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर रिटौली गांव निवासी 20 हजार के इनामी बदमाश अमन उर्फ काकू से एसआईटी पूछताछ करेगी। जांच टीम में सीआईए प्रथम व सांपला पुलिस को शामिल किया गया हैं। जल्द पुलिस आरोपी को डॉक्टरों की अनुमति से हिरासत में ले सकती है।
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, एसटीएफ रोहतक की टीम को 20 जनवरी की शाम सूचना मिली थी कि मार्च 2025 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर फायरिंग में अमन सांपला-बेरी रोड पर बाईपास पर खड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी ने खुद को घिरा पाकर तीन फायर किए थे। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पीजीआई में दाखिल है।
तीन केस रोहतक में हैं दर्ज, हिमाचल पुलिस भी ले जाएगी प्रोडक्शन वारंट पर
शूटर अमन के खिलाफ रोहतक पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कर रखी है। एक शिवाजी कॉलोनी, दूसरी सदर थाना व तीसरी सांपला थाने में दर्ज है। हिमाचल पुलिस को भी आरोपी की पूर्व विधायक पर फायरिंग करने के आरोप में तलाश है। रोहतक पुलिस की जांच के बाद हिमाचल पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी।
भाऊ गैंग के शूटर अमन उर्फ काकू से एसआईटी पूछताछ करेगी। टीम की फाइल सीआईए प्रथम में आ चुकी है। टीम में सांपला पुलिस भी शामिल रहेगी।
- इंस्पेक्टर कुलदीप, सीआईए प्रथम प्रभारी