{"_id":"61731d3501ecaa168f0f8886","slug":"bike-rider-nana-dies-due-to-tanker-collision-dohta-injured-rohtak-news-rtk6278257151","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक: दोहते के साथ बाइक पर पीजीआई से दवा लेकर जा रहे नाना की तेल टैंकर की टक्कर से मौत, दोहता घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: दोहते के साथ बाइक पर पीजीआई से दवा लेकर जा रहे नाना की तेल टैंकर की टक्कर से मौत, दोहता घायल
अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक
Published by: रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 23 Oct 2021 01:51 AM IST
सार
गोहाना रोड पर तेज गति से आ रहे तेल से भरे टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर में पानीपत निवासी धर्मपाल की मौत हो गई। जबकि उसका दोहता घायल हो गया।
विज्ञापन
इसी टैंकर से हुआ हादसा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सुखपुरा चौक पर तेल से भरे टैंकर ने बाइक सवार नाना व दोहते को टक्कर मार दी। टक्कर में पानीपत निवासी धर्मपाल की मौत हो गई, जबकि उसका दोहता अमित जख्मी हो गया। सिटी थाना पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक जींद जिले के रूपगढ़ गांव निवासी अमित ने दी शिकायत में बताया कि वहअपने पिता के देहांत के बाद नाना के घर पानीपत जिले के गांव अटावला में रहता है। उसके नाना धर्मपाल की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते पीजीआई रोहतक में उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार को वह अपने नाना को दवा दिलवाने के लिए पीजीआई आया था। दोपहर बाद दोनों बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।
जब सुखपुरा चौक पर पहुंचे तो तेल से भरे टैंकर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गोल चक्कर से टकरा गई। इससे उसका नाना और वह उछलकर सड़क किनारे गिर गए। इसी बीच ट्रक का पहिया उसके नाना के ऊपर से गुजर गया, जबकि अमित के पैरों पर भी चोटें आईं।
यह भी पढ़ें : भवाई रावणलीला फिल्म पर रोक की मांग: हाईकोर्ट ने कहा, पहले फिल्म प्रमाणन बोर्ड के समक्ष रखी जाए मांग, याचिका खारिज
राहगीरों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम हिसार जिले के गांव कुलेरी निवासी रोहताश बताया। पुलिस ने उसके नाना के शव को पीजीआई के डेड हाउस में पहुंचाया, जबकि अमित के बयान दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक जींद जिले के रूपगढ़ गांव निवासी अमित ने दी शिकायत में बताया कि वहअपने पिता के देहांत के बाद नाना के घर पानीपत जिले के गांव अटावला में रहता है। उसके नाना धर्मपाल की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते पीजीआई रोहतक में उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार को वह अपने नाना को दवा दिलवाने के लिए पीजीआई आया था। दोपहर बाद दोनों बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब सुखपुरा चौक पर पहुंचे तो तेल से भरे टैंकर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गोल चक्कर से टकरा गई। इससे उसका नाना और वह उछलकर सड़क किनारे गिर गए। इसी बीच ट्रक का पहिया उसके नाना के ऊपर से गुजर गया, जबकि अमित के पैरों पर भी चोटें आईं।
यह भी पढ़ें : भवाई रावणलीला फिल्म पर रोक की मांग: हाईकोर्ट ने कहा, पहले फिल्म प्रमाणन बोर्ड के समक्ष रखी जाए मांग, याचिका खारिज
राहगीरों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम हिसार जिले के गांव कुलेरी निवासी रोहताश बताया। पुलिस ने उसके नाना के शव को पीजीआई के डेड हाउस में पहुंचाया, जबकि अमित के बयान दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है।