{"_id":"6924cd1154429c561d0c79f0","slug":"the-municipal-corporations-anti-encroachment-drive-backfired-leaving-roads-narrow-rohtak-news-c-17-roh1020-767221-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर छोटूराम ने गरीबों के लिए किया कार्य : गुलाब सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर छोटूराम ने गरीबों के लिए किया कार्य : गुलाब सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। दीनबंधु सर छोटू राम के 144वें जन्मदिवस पर जाट शिक्षण संस्था में स्थित उनके समाधि स्थल पर हवन किया गया। संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने बताया कि दीनबंधु छोटूराम ने ताउम्र गरीबों के लिए कार्य किया था। अंग्रेजों के शासन में 36 बिरादरियों के लिए कई कानून बनाकर गरीबों को उनके हक दिलवाने का कार्य किया।
दिमाना ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अच्छी पढ़ाई और अच्छे खेलो में ज्यादा मेहनत करें। देश का नाम रोशन करें तभी छोटूराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व प्राचार्य डॉ. जगदेव सिंह विद्यालंकार ने भी छोटूराम के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर उप प्रधान धर्मराज, महासचिव एडवोकेट नवदीप सिंह व कोषाध्यक्ष सुधीर हुड्डा मौजूद रहे।
Trending Videos
दिमाना ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अच्छी पढ़ाई और अच्छे खेलो में ज्यादा मेहनत करें। देश का नाम रोशन करें तभी छोटूराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व प्राचार्य डॉ. जगदेव सिंह विद्यालंकार ने भी छोटूराम के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर उप प्रधान धर्मराज, महासचिव एडवोकेट नवदीप सिंह व कोषाध्यक्ष सुधीर हुड्डा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन