सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Police will present the accused in Sapna murder case in court

सपना हत्याकांड : पीजीआई से हत्या के आरोपियों की छुट्टी, आज कोर्ट में होंगे पेश, रिमांड पर लेगी पुलिस

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: शाहिल शर्मा Updated Tue, 25 Nov 2025 11:16 AM IST
सार

काहनी निवासी सपना हत्याकांड के आरोपी संजू और उसके तीन साथियों राहुल, गौरव व अंकित उर्फ बाबा को सोमवार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। 

विज्ञापन
Police will present the accused in Sapna murder case in court
सपना हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद काहनी निवासी सपना हत्याकांड के आरोपी संजू और उसके तीन साथियों राहुल, गौरव व अंकित उर्फ बाबा को सोमवार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम आरोपियों को पीजीआई से लेकर सदर थाना पहुंची। इस बीच चारों को थाने से 150 मीटर पहले सड़क पर उतार दिया गया, जहां से पैदल चलकर थाने पहुंचे। अब सीआईए द्वितीय की टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चारों को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Trending Videos


पुलिस की पूछताछ में संजू ने बताया कि बहन सपना के गांव के ही युवक से शादी करने से परिवार की बेइज्जती हो रही थी। कई बार उसके ऊपर टिप्पणी की गई। इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सपना व सूरज की हत्या करने की योजना बनाई। इसके लिए हथियारों का प्रबंध किया। बीते बुधवार रात को घर के बाहर सूरज की ऑटो खड़ी थी। लगा कि सूरज घर आ चुका है। इसके बाद जैसे ही वह साथियों के साथ घर के अंदर दाखिल हुआ। कमरे में जैसे ही सपना दिखी नजदीक से उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद साहिल गोली लगने से घायल हो गया तो सब लोग फरार हो गए। इनकी गिरफ्तारी में लगी सीआईए द्वितीय टीम ने मुठभेड़ के बाद चारों आरोपियों को दबोच लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार की पंचायत रद्द, दूसरे युगल ने छोड़ा गांव

उधर, गांव के सरपंच प्रतिनिधि दलबीर सिंह ने बताया कि रविवार को होने वाली पंचायत रद्द कर दी गई है क्योंकि तीन साल पहले गांव में ही शादी करने वाले युवक व युवती ने गांव छोड़ दिया है। युवक व युवती की जाति अलग-अलग थी। सपना हत्याकांड के बाद युवक के पिता को सलाह दी थी कि रोहतक शहर की जगह जिले से बाहर किसी अन्य शहर में मकान बनाकर रहें।

गोली लगने के कारण पीजीआई में दाखिल थे चारों आरोपी

काहनी गांव के युवक सूरज व युवती सपना ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। दोनों एक ही जाति से थे। दोनों का दो साल का बेटा भी है। पहले दंपती रोहतक शहर में रहता था। बेटे के जन्म के बाद गांव में जाकर रहने लगे। आरोप है कि सपना के भाई संजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुधवार की रात सपना की हत्या कर दी। बचाव में आए सूरज के भाई साहिल को गोली मार दी। उस समय सूरज घर से बाहर था। बाद में सीआईए द्वितीय ने 27 घंटे के अंदर संजू व उसके साथियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया था। चारों पैरों में गोली लगने के कारण पीजीआई में दाखिल थे। चार दिन बाद अब पीजीआई से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed