{"_id":"6924cd32a3098fa01b020efd","slug":"the-country-needs-youth-like-nss-volunteers-bijendra-rohtak-news-c-17-roh1020-767317-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश को एनएसएस स्वयंसेवक जैसे युवाओं की जरूरत : बिजेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश को एनएसएस स्वयंसेवक जैसे युवाओं की जरूरत : बिजेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। भिवानी रोड राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सोमवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। इस देश को बेहतर व सबको जीने लायक बनाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों जैसे युवाओं की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविरों के माध्यम से ऐसे समर्पित स्वयंसेवकों को तराशा जाता है। कार्यक्रम अधिकारी परविंदर नेहरा ने कहा कि शिविर का कुशल संचालन मनोज अहलावत, एनएसएस जिला समन्वयक एवं प्राचार्य अशोक नांदल और विद्यालय इंचार्ज दिलावर सिंह में हुआ। पंकज जैन ने शिविर की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की और सभी स्रोत व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविरों के माध्यम से ऐसे समर्पित स्वयंसेवकों को तराशा जाता है। कार्यक्रम अधिकारी परविंदर नेहरा ने कहा कि शिविर का कुशल संचालन मनोज अहलावत, एनएसएस जिला समन्वयक एवं प्राचार्य अशोक नांदल और विद्यालय इंचार्ज दिलावर सिंह में हुआ। पंकज जैन ने शिविर की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की और सभी स्रोत व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन