{"_id":"6924cd22a169f00cf00322de","slug":"municipal-corporation-takes-strict-action-against-littering-issues-28-challans-rohtak-news-c-17-roh1020-767510-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: गंदगी फैलाने पर नगर निगम की सख्ती, किए 28 चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: गंदगी फैलाने पर नगर निगम की सख्ती, किए 28 चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन
51...नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार शहर में टीम के साथ निरीक्षण करते हुए। स्रोत : निगम
विज्ञापन
रोहतक। गंदगी फैलाने पर संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार ने निरीक्षण कर 28 चालान काटने के साथ 30700 रुपये का जुर्माना लगाया।
नगर निगम सफाई शाखा की टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया। संयुक्त आयुक्त ने सार्वजनिक स्थान एवं बाजार क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों व डस्टबिन न रखने वालों के चालान करवाए।
सफाई शाखा की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के 9 चालान कर 9400 रुपये, डस्टबिन न रखने व गंदगी फैलाने वालों के 19 चालान कर 21300 रुपये जुर्माना लगाया।
टीम ने न सिर्फ चालान किए गए, बल्कि मौके पर ही कूड़ा हटवाया और लोगों को कचरा वाहन में कूड़ा देने के निर्देश दिए। कार्रवाई से पहले नगर निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई।
Trending Videos
नगर निगम सफाई शाखा की टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया। संयुक्त आयुक्त ने सार्वजनिक स्थान एवं बाजार क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों व डस्टबिन न रखने वालों के चालान करवाए।
सफाई शाखा की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के 9 चालान कर 9400 रुपये, डस्टबिन न रखने व गंदगी फैलाने वालों के 19 चालान कर 21300 रुपये जुर्माना लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने न सिर्फ चालान किए गए, बल्कि मौके पर ही कूड़ा हटवाया और लोगों को कचरा वाहन में कूड़ा देने के निर्देश दिए। कार्रवाई से पहले नगर निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई।