{"_id":"696d4bb9a7a33bf3cf0b2a4d","slug":"despite-there-being-water-in-the-canal-the-fields-of-bahalwa-minor-remain-dry-rohtak-news-c-17-roh1020-796430-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: नहर में पानी के बावजूद बहलबा माइनर के खेत सूखे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: नहर में पानी के बावजूद बहलबा माइनर के खेत सूखे
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महम। भिवानी सब ब्रांच में पानी छोड़े छह दिन से ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद बहलबा माइनर में पूरा पानी नहीं पहुंचा है। इससे आहत किसानों ने रविवार को सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर पूरा पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
किसान राजू नंबरदार, चंद्र दलाल, कर्मबीर सैनी, सुनील गोयत, बेदपाल, जोगेंद्र और जीतू का कहना है कि विभाग से बार-बार माइनर में पानी आने से पहले सफाई कराने की गुहार लगाई जाती है।
समय पर सफाई कराने में विभाग हर बार विफल साबित हो रहा है। यही कारण है कि माइनर में पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है। किसानों का कहना है पानी 42 दिन में एक सप्ताह के लिए आता है। इसमें भी पूरी मात्रा नहीं मिल पा रही है।
जलघर के टैंक भी खाली रह जाते हैं। खेतों तक नहरी पानी न पहुंच पाने के कारण फसलें सूख रही हैं। किसानों ने विभाग से पूरा पानी दिए जाने की गुहार लगाई है।
यह माइनर भिवानी जिले के बौंद डिवीजन के तहत आती है। पानी नहीं मिला तो सिंचाई विभाग के चीफ व सीएम विंडो पर माइनर की सफाई कराने में विफल रहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
Trending Videos
महम। भिवानी सब ब्रांच में पानी छोड़े छह दिन से ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद बहलबा माइनर में पूरा पानी नहीं पहुंचा है। इससे आहत किसानों ने रविवार को सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर पूरा पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
किसान राजू नंबरदार, चंद्र दलाल, कर्मबीर सैनी, सुनील गोयत, बेदपाल, जोगेंद्र और जीतू का कहना है कि विभाग से बार-बार माइनर में पानी आने से पहले सफाई कराने की गुहार लगाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समय पर सफाई कराने में विभाग हर बार विफल साबित हो रहा है। यही कारण है कि माइनर में पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है। किसानों का कहना है पानी 42 दिन में एक सप्ताह के लिए आता है। इसमें भी पूरी मात्रा नहीं मिल पा रही है।
जलघर के टैंक भी खाली रह जाते हैं। खेतों तक नहरी पानी न पहुंच पाने के कारण फसलें सूख रही हैं। किसानों ने विभाग से पूरा पानी दिए जाने की गुहार लगाई है।
यह माइनर भिवानी जिले के बौंद डिवीजन के तहत आती है। पानी नहीं मिला तो सिंचाई विभाग के चीफ व सीएम विंडो पर माइनर की सफाई कराने में विफल रहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।