{"_id":"696d4b9ca10b4a18460fbb78","slug":"two-accused-have-been-arrested-the-station-house-officer-said-adding-that-raids-are-being-conducted-to-apprehend-the-main-accused-som-kirad-rohtak-news-c-17-roh1019-796541-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: दो आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी बोले, मुख्य आरोपी सोम किराड़ की गिरफ्तारी के लिए दे रहे दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: दो आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी बोले, मुख्य आरोपी सोम किराड़ की गिरफ्तारी के लिए दे रहे दबिश
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। शहर के पालिका बाजार स्थित पनीर की दुकान में हुई तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों किला रोड निवासी शिवा व सुखपुरा चौक निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार किया है। रविवार को आरोपियों को आर्य नगर पुलिस ने डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया।
आरोपी शिवा के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। शुक्रवार रात को पालिका बाजार में पनीर की दुकान में तोड़फोड़ कर युवक फरार हो गए थे।
पीड़ित व्यापारी आर्य नगर स्थित ग्रीन रोड वाली गली निवासी चिराग ने शनिवार को आर्य नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित ने दी शिकायत में बताया कि पालिका बाजार के सामने सिविल अस्पताल की दुकानों में उसकी दही, लस्सी व पनीर बनाने की दुकान है।
रात करीब आठ बजे संजय कॉलोनी निवासी सोम किराड़ अपने एक साथी के साथ आया। आते ही पनीर उठाकर खाने लगा। उसने ऐसा करने से रोका तो गाली गलाैज की और धमकी देकर चला गया।
करीब एक घंटे बाद रात नौ बजे आरोपी दोबारा अपने साथियों संग आया और ईंट मारकर दुकान के शीशे तोड़कर भाग गया। वारदात से नाराज व्यापारियों ने शनिवार को दुकान के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। आवास पर पहुंचकर एसपी से फोन पर बात की।
वर्जन
आरोपी किला रोड निवासी शिवा व सुखपुरा चौक निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सोम किराड़ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे हैं। -इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, प्रभारी थाना आर्य नगर
...
रविवार को एसपी से नहीं मिल सके। केवल फोन पर बात हुई थी। दो आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। -सतीश प्रजापति, व्यापारी नेता, पालिका बाजार
Trending Videos
आरोपी शिवा के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। शुक्रवार रात को पालिका बाजार में पनीर की दुकान में तोड़फोड़ कर युवक फरार हो गए थे।
पीड़ित व्यापारी आर्य नगर स्थित ग्रीन रोड वाली गली निवासी चिराग ने शनिवार को आर्य नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित ने दी शिकायत में बताया कि पालिका बाजार के सामने सिविल अस्पताल की दुकानों में उसकी दही, लस्सी व पनीर बनाने की दुकान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब आठ बजे संजय कॉलोनी निवासी सोम किराड़ अपने एक साथी के साथ आया। आते ही पनीर उठाकर खाने लगा। उसने ऐसा करने से रोका तो गाली गलाैज की और धमकी देकर चला गया।
करीब एक घंटे बाद रात नौ बजे आरोपी दोबारा अपने साथियों संग आया और ईंट मारकर दुकान के शीशे तोड़कर भाग गया। वारदात से नाराज व्यापारियों ने शनिवार को दुकान के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। आवास पर पहुंचकर एसपी से फोन पर बात की।
वर्जन
आरोपी किला रोड निवासी शिवा व सुखपुरा चौक निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सोम किराड़ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे हैं। -इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, प्रभारी थाना आर्य नगर
...
रविवार को एसपी से नहीं मिल सके। केवल फोन पर बात हुई थी। दो आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। -सतीश प्रजापति, व्यापारी नेता, पालिका बाजार