सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Elections based on an incomplete collegium are unconstitutional: Naresh Kumar

अधूरे कॉलेजियम के आधार पर चुनाव असांविधानिक : नरेश कुमार

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Sun, 21 Dec 2025 02:56 AM IST
विज्ञापन
Elections based on an incomplete collegium are unconstitutional: Naresh Kumar
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

रोहतक। जाट शिक्षण संस्था के पूर्व उप प्रधान एवं वर्तमान कॉलेजियम सदस्य नरेश कुमार व अन्य सदस्यों ने अधूरे कॉलेजियाम के आधार पर कराए जा रहे चुनाव को असांविधानिक बताया है। इस संबंध में एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से मुलाकात कर कॉलेजियम संख्या 30 के उपचुनाव न होने के मुद्दे से अवगत कराया व लिखित ज्ञापन सौंपा। इधर, संस्था प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है।
उन्होंने कहा कि कॉलेजियम संख्या 30 से निर्वाचित सदस्य प्रवीण का निधन हुए छह माह से अधिक समय बीत चुका है। इसके बावजूद अब तक उपचुनाव नहीं कराया गया। इसके चलते कॉलेजियम संख्या 105 की जगह 104 रह गई है जबकि विश्वविद्यालय गाइडलाइन एवं संस्था के बायलॉज अनुसार पूर्ण 105 सदस्य अनिवार्य हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधान गुलाब सिंह अधूरे कॉलेजियम में 104 सदस्यों के आधार पर तीन एडेड कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी की कार्यकारिणी के चुनाव करवाने की प्रक्रिया चला रहे हैं। यह नियमों के विरुद्ध एवं असांविधानिक है। इससे कॉलेजियम संख्या 30 से जुड़े आजीवन सदस्यों को न तो प्रतिनिधित्व मिल पा रहा है और न ही वे चुनावी प्रक्रिया में भाग ले पा रहे हैं।
जुलाई 2025 की जनरल बॉडी बैठक में प्रवीण के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया था। इससे स्पष्ट है कि प्रधान एवं महासचिव को रिक्ति की जानकारी होने के बावजूद उपचुनाव जानबूझकर लंबित रखा गया।


कहा, शिकायत पर जिला रजिस्ट्रार, फर्म एंड सोसायटी, रोहतक ने 16 दिसंबर 2025 को आदेश जारी कर कॉलेजियम संख्या 30 का चुनाव कर कॉलेजियम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद अधूरी सूची पर चुनाव कराना विश्वविद्यालय नियमों का उल्लंघन है। इसलिए पहले उपचुनाव करवाकर 105 सदस्यों वाला पूर्ण कॉलेजियम तैयार किया जाए। इसके बाद एडेड कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के चुनाव कराए जाएं। एमडीयू कुलपति ने मामले में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया है।


संस्था में कोई भी काम असांविधानिक नहीं किया है। सभी काम नियमानुसार किया जा रहा है। कुछ लोग जानबूझकर रुकावट डाल रहे हैं। इसी कड़ी में गलत शिकायत दी जा रही है। संस्था को ये लोग लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। रिक्त पद भरने से संस्था को करोड़ों रुपये का लाभ होगा। - गुलाब सिंह दिमाना, प्रधान, जाट काॅलेज।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed