{"_id":"694714579c556a53880132b9","slug":"lclos-will-surround-the-cms-residence-on-the-28th-rohtak-news-c-17-roh1020-780895-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सीएम आवास का 28 को घेराव करेंगे एलसीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सीएम आवास का 28 को घेराव करेंगे एलसीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:55 AM IST
विज्ञापन
17...रोहतक के हुड्डा पार्क में मांगों को लेकर बैठक करते एलसीएलओ। स्रोत : यूनियन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। एलसीएलओ (लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर) का सरकार के नकारात्मक रवैये से रोष बढ़ रहा है। रोहतक के एलसीएलओ कर्मचारियों ने कुरुक्षेत्र में चल रहे धरने को मजबूत करने की योजना बनाई है। एलसीएलओ 28 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
हुडा पार्क में शनिवार को एलसीएलओ कर्मचारियों ने बैठक की। संगठन की जिला प्रधान कीर्ति ने बताया कि एलसीएलओ सीपीएलओ कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले मुख्यमंत्री के गृह नगर में 19 सितंबर से धरना चल रहा है। कहा, अनेक एलसीएलओ का नियुक्ति के समय पदनाम बदल दिया गया जिसके चलते 18 माह से न काम मिला और न ही वेतन जबकि सरकार व विभाग की ओर से इनकी परीक्षा सीपीएलओ के पद के लिए ली गई थी।
उन्होंने बताया कि क्रीड (नागरिक संसाधन सूचना विभाग) के तहत इन कर्मचारियों की नियुक्ति हरियाणा की 7000 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयों में होनी थी। यहां बैठकर ये फैमिली आईडी से जुड़े आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन वेरिफिकेशन आदि का कार्य करते लेकिन चयन के बाद इसमें से करीब 35,00 का पदनाम बदलकर एलसीएलओ का ऑफर ऑफ अप्वाॅइंटमेंट दिया जबकि विज्ञापन सीपीएलओ (क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर) का था। बैठक में संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य दीपक देशवाल, रोहित धानिया, अंजलि, प्रीतम, विमल, नरेंद्र, लक्ष्मी व ईशा मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। एलसीएलओ (लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर) का सरकार के नकारात्मक रवैये से रोष बढ़ रहा है। रोहतक के एलसीएलओ कर्मचारियों ने कुरुक्षेत्र में चल रहे धरने को मजबूत करने की योजना बनाई है। एलसीएलओ 28 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
हुडा पार्क में शनिवार को एलसीएलओ कर्मचारियों ने बैठक की। संगठन की जिला प्रधान कीर्ति ने बताया कि एलसीएलओ सीपीएलओ कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले मुख्यमंत्री के गृह नगर में 19 सितंबर से धरना चल रहा है। कहा, अनेक एलसीएलओ का नियुक्ति के समय पदनाम बदल दिया गया जिसके चलते 18 माह से न काम मिला और न ही वेतन जबकि सरकार व विभाग की ओर से इनकी परीक्षा सीपीएलओ के पद के लिए ली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि क्रीड (नागरिक संसाधन सूचना विभाग) के तहत इन कर्मचारियों की नियुक्ति हरियाणा की 7000 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयों में होनी थी। यहां बैठकर ये फैमिली आईडी से जुड़े आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन वेरिफिकेशन आदि का कार्य करते लेकिन चयन के बाद इसमें से करीब 35,00 का पदनाम बदलकर एलसीएलओ का ऑफर ऑफ अप्वाॅइंटमेंट दिया जबकि विज्ञापन सीपीएलओ (क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर) का था। बैठक में संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य दीपक देशवाल, रोहित धानिया, अंजलि, प्रीतम, विमल, नरेंद्र, लक्ष्मी व ईशा मौजूद रहे।