{"_id":"696e9ac1a6baae75c70b4298","slug":"in-gonda-a-six-month-old-baby-girl-was-kidnapped-the-mother-suspects-those-who-had-asked-to-adopt-her-child-rohtak-news-c-17-roh1019-796899-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: गोंडा के लिए...छह माह की बच्ची का अपहरण, मां ने गोद मांगने वालों पर जताया शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: गोंडा के लिए...छह माह की बच्ची का अपहरण, मां ने गोद मांगने वालों पर जताया शक
विज्ञापन
10...रोहतक के माॅडल टाउन में डबल पार्क के पास से बच्चों को लेकर पैदल आतीं महिला गीता। स्रोत : व
विज्ञापन
रोहतक। यूपी के गोंडा जिले की महिला गीता ने छह माह की बेटी का बाइक सवार महिला व पुरुष पर अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर में बेटी को गोद मांगने वालों पर ही बेटी के अपहरण का शक जताया है। वारदात शनिवार रात 10:20 बजे माॅडल टाउन में डबल पार्क के पास अंजाम दी गई।
पुलिस को दी शिकायत में गीता ने बताया कि वह कमल कॉलोनी में परिवार सहित किराये पर रहती हैं और बजरंग भवन फाटक के पास बिस्किट बेचती हैं। उनके तीन बच्चे हैं। इसमें बड़ी बेटी शिवानी (5), उससे छोटा बेटा बलराम (3) व सबसे छोटी छह माह की बेटी गौरी हैं।
17 जनवरी को रात 10:20 बजे बजरंग भवन से पैदल बच्चों के साथ कमल कॉलोनी में लौट रही थीं। शिवानी व बलराम पैदल चल रहे थे जबकि गौरी उनकी गोद में थी। साथ में सामान भी ले रखा था। जब वे माॅडल टाउन के नजदीक डबल पार्क के पास पहुंचे तो सामने से बाइक सवार एक महिला व एक पुरुष आए।
नजदीक आकर बाइक रोकी और कहने लगे कि ये बच्ची और सामान हमें दे दो। क्यों परेशान हो रही हों। आगे चलकर दे देंगे। थोड़ी दूर चलते ही आरोपियों ने सामान फेंक दिया और बच्ची को लेकर भाग गए। वारदात सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। इसमें बाइक सवार एक पुरुष व एक महिला बच्ची को बाइक पर ले जाते दिख रहे हैं।
गीता ने पुलिस को बताया कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को एक व्यक्ति उनके पास बजरंग भवन चौक पर आया था। कह रहा था कि छह माह की बच्ची को उन्हें गोद दे दो। तीन बच्चों का कैसे पालन-पोषण करोगी। उसने मना कर दिया था। उसे शक है कि वही युवक एक महिला के साथ मिलकर उनकी बेटी अपहरण करके ले गया है।
वर्जन
अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ बच्ची के अपहरण की एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।- इंस्पेक्टर अंकिता, प्रभारी थाना सिविल लाइन
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में गीता ने बताया कि वह कमल कॉलोनी में परिवार सहित किराये पर रहती हैं और बजरंग भवन फाटक के पास बिस्किट बेचती हैं। उनके तीन बच्चे हैं। इसमें बड़ी बेटी शिवानी (5), उससे छोटा बेटा बलराम (3) व सबसे छोटी छह माह की बेटी गौरी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 जनवरी को रात 10:20 बजे बजरंग भवन से पैदल बच्चों के साथ कमल कॉलोनी में लौट रही थीं। शिवानी व बलराम पैदल चल रहे थे जबकि गौरी उनकी गोद में थी। साथ में सामान भी ले रखा था। जब वे माॅडल टाउन के नजदीक डबल पार्क के पास पहुंचे तो सामने से बाइक सवार एक महिला व एक पुरुष आए।
नजदीक आकर बाइक रोकी और कहने लगे कि ये बच्ची और सामान हमें दे दो। क्यों परेशान हो रही हों। आगे चलकर दे देंगे। थोड़ी दूर चलते ही आरोपियों ने सामान फेंक दिया और बच्ची को लेकर भाग गए। वारदात सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। इसमें बाइक सवार एक पुरुष व एक महिला बच्ची को बाइक पर ले जाते दिख रहे हैं।
गीता ने पुलिस को बताया कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को एक व्यक्ति उनके पास बजरंग भवन चौक पर आया था। कह रहा था कि छह माह की बच्ची को उन्हें गोद दे दो। तीन बच्चों का कैसे पालन-पोषण करोगी। उसने मना कर दिया था। उसे शक है कि वही युवक एक महिला के साथ मिलकर उनकी बेटी अपहरण करके ले गया है।
वर्जन
अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ बच्ची के अपहरण की एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।- इंस्पेक्टर अंकिता, प्रभारी थाना सिविल लाइन

10...रोहतक के माॅडल टाउन में डबल पार्क के पास से बच्चों को लेकर पैदल आतीं महिला गीता। स्रोत : व

10...रोहतक के माॅडल टाउन में डबल पार्क के पास से बच्चों को लेकर पैदल आतीं महिला गीता। स्रोत : व

10...रोहतक के माॅडल टाउन में डबल पार्क के पास से बच्चों को लेकर पैदल आतीं महिला गीता। स्रोत : व

10...रोहतक के माॅडल टाउन में डबल पार्क के पास से बच्चों को लेकर पैदल आतीं महिला गीता। स्रोत : व