{"_id":"69772eb89e8a1837a80d90cc","slug":"mp-dripendra-hooda-slams-bjp-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: सांसद द्रीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर बोला हमला, कहा-बीजेपी में गुटबाजी नहीं लूटबाजी की जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak: सांसद द्रीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर बोला हमला, कहा-बीजेपी में गुटबाजी नहीं लूटबाजी की जंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं में गुटबाजी नहीं बल्कि लूटबाजी की लड़ाई चल रही है। देश की जनता जहां कष्ट का जीवन जी रही है। वहीं, भाजपा के नेता अवैध कॉलोनियां काटने में व्यस्त हैं। वह रविवार को गांव हलालपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह अपने पूर्व पीए हिम्मत सिंह के भाई शमशेर के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और कर्ज के बोझ ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। फिलहाल सर्वे चल रहा है और केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री से अपेक्षा है कि वह आम जनता को राहत देने की पहल होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा सहित कई राज्य सरकारें भारी कर्ज में डूबी हुई हैं। देश के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण में भाजपा नेताओं में गुटबाजी नहीं बल्कि लूटबाजी चल रही है। भाजपा नेताओं का आम जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। प्रयागराज की घटना पर उन्होंने कहा कि यह केवल सनातनियों का ही नहीं बल्कि पूरे हिंदू धर्म का अपमान है। भाजपा धर्म के नाम पर वोट तो लेती है लेकिन धर्म का सम्मान करना भूल जाती है। भाजपा के अलग-अलग नेता दो घंटे के अंतराल में एक ही लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हैं।
रोहतक में भूमि घोटालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये के घोटालों में भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं लेकिन सीबीआई और ईडी ने किसी भाजपा नेता पर कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में हुए सभी घोटालों की सूची सौंपेंगे।
शहरी निकाय चुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भी निगम चुनाव में भाजपा को हराया था और इस बार भी सोनीपत में भाजपा को शिकस्त देने का काम करेगी। उनके साथ विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पदम सिंह दहिया, जयभगवान आंतिल दीपालपुर मौजूद रहे।