{"_id":"694713f7145df7e4e90153f3","slug":"rohtak-gang-war-police-teams-again-reached-rithouli-and-conducted-a-three-hour-investigation-rohtak-news-c-17-1-roh1007-781103-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक गैंगवार:::पुलिस की टीम फिर पहुंची रिटौली, तीन घंटे तक की छानबीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक गैंगवार:::पुलिस की टीम फिर पहुंची रिटौली, तीन घंटे तक की छानबीन
विज्ञापन
37...पत्रकारों से बात करते रोहतक के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भाैरिया।
- फोटो : रविंद्र सिंह
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। रिटौली के शराब ठेके पर हुए गैंगवार में पुलिस टीम शनिवार को फिर वारदात स्थल पर पहुंची। यहां से सबूत जुटाने के लिए टीम ने करीब तीन घंटे तक छानबीन की। इस मामले में झज्जर व रोहतक पुलिस की अलग-अलग आठ टीमें अपने स्तर पर जांच कर रही हैं। ठेके जिले से बाहर के पांच युवकों ने पांच हथियारों से 40 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं।
पुलिस हमलावरों की तलाश में इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि भागे हुए तीन हमलावरों की पहचान हो गई है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा जा रहा है। हिमांशु भाऊ व अंकित बाबा के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात अंजाम दी गई।
पुलिस की जांच टीम शनिवार सुबह फिर रिटौली पहुंची। पुलिस ने तीन घंटे तक शराब ठेके व आसपास का इलाका खंगाला। इसके बाद टीम लौट गई। इसी कड़ी में आसपास के इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले गए। इनसे मिली फुटेज के जरिए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांचों हमलावरों की पहचान कर ली है। इनमें से भाऊ गैंग के झज्जर निवासी दीपांशु की गोली लगने से मौत हो चुकी है। उसका साथी रोहित झज्जर के ही एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
इसके अलावा दो गोलियां लगने से घायल बाबा गैंग का सुंडाना निवासी दीपक पीजीआई में उपचाराधीन है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। जांच टीमों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज जुटाई हैं, इन्हें खंगाला जा रहा है। वारदात में प्रयुक्त कार झज्जर के जहाजगढ़ गांव से बरामद कर ली गई है।
वारदात के लिए 15 दिन से रेकी कर रहे थे हमलावर
पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। इसके लिए 15 दिन से रेकी भी की जा रही थी। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मामले से जुड़ी किसी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को अवगत कराएं। इससे समय रहते वारदात को टाला जा सकता है।
रिटौली गैंगवार में कार्रवाई की जा रही है। कुछ संदिग्ध युवक हिरासत में लिए गए हैं। इनसे पूछताछ जारी है। हमलावरों की पहचान हो गई है। जल्दी ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक
Trending Videos
रोहतक। रिटौली के शराब ठेके पर हुए गैंगवार में पुलिस टीम शनिवार को फिर वारदात स्थल पर पहुंची। यहां से सबूत जुटाने के लिए टीम ने करीब तीन घंटे तक छानबीन की। इस मामले में झज्जर व रोहतक पुलिस की अलग-अलग आठ टीमें अपने स्तर पर जांच कर रही हैं। ठेके जिले से बाहर के पांच युवकों ने पांच हथियारों से 40 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं।
पुलिस हमलावरों की तलाश में इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि भागे हुए तीन हमलावरों की पहचान हो गई है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा जा रहा है। हिमांशु भाऊ व अंकित बाबा के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात अंजाम दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जांच टीम शनिवार सुबह फिर रिटौली पहुंची। पुलिस ने तीन घंटे तक शराब ठेके व आसपास का इलाका खंगाला। इसके बाद टीम लौट गई। इसी कड़ी में आसपास के इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले गए। इनसे मिली फुटेज के जरिए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांचों हमलावरों की पहचान कर ली है। इनमें से भाऊ गैंग के झज्जर निवासी दीपांशु की गोली लगने से मौत हो चुकी है। उसका साथी रोहित झज्जर के ही एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
इसके अलावा दो गोलियां लगने से घायल बाबा गैंग का सुंडाना निवासी दीपक पीजीआई में उपचाराधीन है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। जांच टीमों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज जुटाई हैं, इन्हें खंगाला जा रहा है। वारदात में प्रयुक्त कार झज्जर के जहाजगढ़ गांव से बरामद कर ली गई है।
वारदात के लिए 15 दिन से रेकी कर रहे थे हमलावर
पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। इसके लिए 15 दिन से रेकी भी की जा रही थी। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मामले से जुड़ी किसी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को अवगत कराएं। इससे समय रहते वारदात को टाला जा सकता है।
रिटौली गैंगवार में कार्रवाई की जा रही है। कुछ संदिग्ध युवक हिरासत में लिए गए हैं। इनसे पूछताछ जारी है। हमलावरों की पहचान हो गई है। जल्दी ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक