Rothak: मायना में पिता ने की बेटे की हत्या, कहासुनी में कुल्हाड़ी से सिर पर किए वार; हालत नाजुक
मायना गांव में रविवार रात दस बजे के करीब कहासुनी के दौरान पिता ने बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
विस्तार
मायना गांव में रविवार रात दस बजे के करीब कहासुनी के दौरान पिता ने बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। शिवाजी कॉलोनी पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। देर रात तक केस दर्ज नहीं हुआ था। रविवार रात राजन और उसके पिता जगबीर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
मामला इतना बढ़ गया कि तैश में आकर पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जगबीर ने बेटे पर एक नहीं पांच-छह वार किए। इससे उसके सिर से खून के फव्वारे फूट पड़े। राजन लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया। यही नहीं, पिता ने बेटे के दाएं हाथ पर भी कुल्हाड़ी से दो वार किए। शोर सुनकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस गंभीर हालत में राजन को लेकर पीजीआई पहुंची। उसका उपचार चल रहा है, मगर हालत नाजुक बनी हुई है। शिवाजी कॉलोनी थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर रही है।