{"_id":"691a361f11135f50b4062f13","slug":"ajay-and-shivam-made-a-model-for-pollution-control-rohtak-news-c-17-roh1020-763159-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: अजय और शिवम ने बनाया प्रदूषण नियंत्रण का मॉडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: अजय और शिवम ने बनाया प्रदूषण नियंत्रण का मॉडल
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
भालौठ के वीर चक्र विजेता कैप्टन प्रहलाद सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 9वीं कक्षा के अ
विज्ञापन
रोहतक। ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। वे भले ही ग्रामीण क्षेत्र में पल और बढ़ रहे हैं लेकिन अपने कौशल और कला का प्रदर्शन करने में कहीं पीछे नहीं हैं। इसी तरह भालौठ राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से मॉडल बनाकर प्रदूषण नियंत्रण का संदेश दिया है।
मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों ने लगातार खराब हो रही वायु गुणवत्ता का सामान्य रखने के लिए मॉडल के माध्यम से चित्रण किया है। भालौठ के वीर चक्र विजेता कैप्टन प्रहलाद सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 9वीं कक्षा के छात्र अजय और शिवम ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के उद्देश्य से संदेशात्मक मॉडल बनाया।
अजय और शिवम ने बताया कि खराब गत्ते व घास की सहायता से मॉडल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि वाहनों का कम इस्तेमाल, अधिक पौधरोपण व कम से कम चिमनी उद्योग को लगाकर प्रदूषण को सामान्य किया जा सकता है।
विद्यालय की मुख्य शिक्षिका रेखा हुड्डा ने बताया कि बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में विद्यार्थियों ने प्रदूषण रोकथाम के लिए स्मॉग टावर के विषय को भी मुख्य रखा है। उन्होंने कहा कि एक स्मॉग टावर अपने आसपास के लगभग 500 मीटर से 1 किलोमीटर मीटर में अधिक कारगर साबित होता है।
उन्होंने बताया कि देश के प्रदूषित शहरों में रोहतक का नाम भी दर्ज हो रहा है। ऐसे में सावधानियों के साथ-साथ स्मॉग टावर बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा सकता है।
खास बात : मॉडल में विद्यार्थियों ने बताया कि स्मॉग टावर वर्तमान हालातों में दूषित हवा को साफ कर मानव जीव को बचा सकते हैं।
मॉडल : स्मॉग टावर का ऐसा उदाहरण दिया जिसमें वह हवा को अंदर खींचकर फिल्टर करता है और साफ हवा को बाहर छोड़ता है।
Trending Videos
मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों ने लगातार खराब हो रही वायु गुणवत्ता का सामान्य रखने के लिए मॉडल के माध्यम से चित्रण किया है। भालौठ के वीर चक्र विजेता कैप्टन प्रहलाद सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 9वीं कक्षा के छात्र अजय और शिवम ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के उद्देश्य से संदेशात्मक मॉडल बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय और शिवम ने बताया कि खराब गत्ते व घास की सहायता से मॉडल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि वाहनों का कम इस्तेमाल, अधिक पौधरोपण व कम से कम चिमनी उद्योग को लगाकर प्रदूषण को सामान्य किया जा सकता है।
विद्यालय की मुख्य शिक्षिका रेखा हुड्डा ने बताया कि बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में विद्यार्थियों ने प्रदूषण रोकथाम के लिए स्मॉग टावर के विषय को भी मुख्य रखा है। उन्होंने कहा कि एक स्मॉग टावर अपने आसपास के लगभग 500 मीटर से 1 किलोमीटर मीटर में अधिक कारगर साबित होता है।
उन्होंने बताया कि देश के प्रदूषित शहरों में रोहतक का नाम भी दर्ज हो रहा है। ऐसे में सावधानियों के साथ-साथ स्मॉग टावर बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा सकता है।
खास बात : मॉडल में विद्यार्थियों ने बताया कि स्मॉग टावर वर्तमान हालातों में दूषित हवा को साफ कर मानव जीव को बचा सकते हैं।
मॉडल : स्मॉग टावर का ऐसा उदाहरण दिया जिसमें वह हवा को अंदर खींचकर फिल्टर करता है और साफ हवा को बाहर छोड़ता है।