{"_id":"691a3514993c8a167706fcdc","slug":"ex-servicemen-raised-demand-for-opening-of-canteen-rohtak-news-c-17-roh1020-763173-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पूर्व सैनिकों ने कैंटीन खोलने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: पूर्व सैनिकों ने कैंटीन खोलने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महम। स्थानीय खंड कार्यालय में रविवार को पूर्व सैनिकों ने बलवीर सहारण की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में महम क्षेत्र के गांव बहलबा, खरकड़ा, भैणी चंद्रपाल, फरमाना, मदीना, बैंसी समेत अन्य गांव के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
बलवीर सहारण ने कहा कि एक्स सर्विसमैन के लिए सीएसडी कैंटीन की मांग उठाई जा रही है। यह मांग वह वर्षों से कर रहे हैं मगर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हिसार में वह 29 नवंबर को सेना के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे। क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल खोने की भी मांग है। संवाद
Trending Videos
बलवीर सहारण ने कहा कि एक्स सर्विसमैन के लिए सीएसडी कैंटीन की मांग उठाई जा रही है। यह मांग वह वर्षों से कर रहे हैं मगर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हिसार में वह 29 नवंबर को सेना के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे। क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल खोने की भी मांग है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन