{"_id":"691a34fd26a7a3516f001966","slug":"jan-samman-jagrut-manch-staged-a-sit-in-for-the-restoration-of-the-regiment-rohtak-news-c-17-roh1020-763301-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: रेजिमेंट की बहाली के लिए जन सम्मान जागृत मंच ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: रेजिमेंट की बहाली के लिए जन सम्मान जागृत मंच ने दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। आंबेडकर चौक पर जन सम्मान जागृत मंच की ओर से रविवार को चमार रेजिमेंट बहाली को लेकर एक दिन का धरना दिया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सत्यवान रंगा ने बताया कि चमार रेजिमेंट 1943 में बनाई गई थी। चमार रेजिमेंट का सुनहरा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे अन्य जाति के नाम से रेजिमेंट हैं उसी प्रकार चमार रेजिमेंट को दोबारा से बहाल किया जाए। साथ ही अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को देश सेवा में आगे बढ़कर भागीदारी करने का मौका प्रदान किया जाए।
सत्यवान रंगा ने कहा कि इसी कड़ी में प्रदेश के 11 जिलों में जल्द ही तिथि घोषित करके एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में धरना पूरा होने के बाद रोहतक के आंबेडकर चौक से रेजिमेंट की बहाली के लिए 3 दिवसीय पद यात्रा जंतर-मंतर तक जाएगी। वहां पर रक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता परमदीप सिंहमार,अधिवक्ता बेगराज रंगा, सत्यवान, अध्यक्ष आरक्षित वर्ग विकास परिषद अधिवक्ता रवि बाघोतिया, बसंत सिंहमार, प्रदीप भट्ठी, जोगिंदर रंगा, संदीप बौद्ध व सोनी निडाना उपस्थित रहे।
Trending Videos
सत्यवान रंगा ने कहा कि इसी कड़ी में प्रदेश के 11 जिलों में जल्द ही तिथि घोषित करके एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में धरना पूरा होने के बाद रोहतक के आंबेडकर चौक से रेजिमेंट की बहाली के लिए 3 दिवसीय पद यात्रा जंतर-मंतर तक जाएगी। वहां पर रक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर अधिवक्ता परमदीप सिंहमार,अधिवक्ता बेगराज रंगा, सत्यवान, अध्यक्ष आरक्षित वर्ग विकास परिषद अधिवक्ता रवि बाघोतिया, बसंत सिंहमार, प्रदीप भट्ठी, जोगिंदर रंगा, संदीप बौद्ध व सोनी निडाना उपस्थित रहे।