{"_id":"691a35ea127d892ac204839c","slug":"nidhi-is-brightening-the-future-by-making-herbal-soap-rohtak-news-c-17-roh1020-763317-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: हर्बल साबुन बनाकर भविष्य चमका रहीं निधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: हर्बल साबुन बनाकर भविष्य चमका रहीं निधि
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
22खुद तैयार किए हर्बल साबुन दिखाते हुए निधि सिगरोहा। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। महिला सशक्तीकरण के लिए जहां सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं, कुछ महिला ऐसी भी हैं जो खुद का रोजगार कर अपना भविष्य चमका रही हैं। ऐसी ही हैं राम गोपाल काॅलोनी की रहने वाली निधि सिगरोहा। निधि हर्बल साबुन तैयार कर अपना भविष्य चमका रही हैं।
25 वर्षीय निधि ने पढ़ाई के साथ हर्बल साबुन तैयार करना शुरू किया है। उनके तैयार किए हर्बल साबुन को परिजनों व रिश्तेदारों ने सराहना की तो निधि का मनोबल बढ़ा और उन्होंने इसे कारोबार का रूप देने की ठानी। निधि अब कॉलोनी में ही हर्बल साबुन तैयार करती हैं। दो अन्य युवतियों को रोजगार भी दे रही हैं। दोनों युवतियां रोहतक से ही हैं।
उन्होंने करीब दो साल पहले ही ये कार्य शुरू किया है। सरकारी कार्यक्रमों के दौरान वे स्टाल भी लगाती हैं। साबुन कारोबार से उनको अच्छा स्टार्टअप मिला है। तैलीय व शुष्क त्वचा के लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के साबुन तैयार किए हैं। उनको हर महीने 150 से अधिक ऑर्डर मिलने लगे हैं। आमदनी भी लगभग 40 हजार रुपये प्रतिमाह होने लगी है। उन्होंने इस उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू कर दी है।
Trending Videos
25 वर्षीय निधि ने पढ़ाई के साथ हर्बल साबुन तैयार करना शुरू किया है। उनके तैयार किए हर्बल साबुन को परिजनों व रिश्तेदारों ने सराहना की तो निधि का मनोबल बढ़ा और उन्होंने इसे कारोबार का रूप देने की ठानी। निधि अब कॉलोनी में ही हर्बल साबुन तैयार करती हैं। दो अन्य युवतियों को रोजगार भी दे रही हैं। दोनों युवतियां रोहतक से ही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने करीब दो साल पहले ही ये कार्य शुरू किया है। सरकारी कार्यक्रमों के दौरान वे स्टाल भी लगाती हैं। साबुन कारोबार से उनको अच्छा स्टार्टअप मिला है। तैलीय व शुष्क त्वचा के लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के साबुन तैयार किए हैं। उनको हर महीने 150 से अधिक ऑर्डर मिलने लगे हैं। आमदनी भी लगभग 40 हजार रुपये प्रतिमाह होने लगी है। उन्होंने इस उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू कर दी है।