सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   The road was blocked for three and a half hours with the body lying on the street; the funeral will only take place after arrests are made.

Rohtak News: सड़क पर शव रख साढ़े तीन घंटे जाम, गिरफ्तारी पर ही होगा अंतिम संस्कार

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
The road was blocked for three and a half hours with the body lying on the street; the funeral will only take place after arrests are made.
44 पाड़ा मोहल्ले में सावन हत्याकांड को लेकर एसपी के सामने अपनी मांग रखते परिवार के लोग। साथ में
विज्ञापन
रोहतक। पाड़ा मोहल्ले के सावन हत्याकांड में चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने साढ़े तीन घंटे तक शव रखकर माता दरवाजा-पुराना गोहाना अड्डा रोड जाम किए रखा। एसपी के आश्वासन पर शाम साढ़े सात बजे जाम खोला गया।
Trending Videos

तब तक वाया पुराना बस स्टैंड वाहन गुजारे गए। अब सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद एसपी अपने आवास पर परिजनों के साथ बैठक करेंगे। तब तक परिजनों ने शव को घर के अंदर रखा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार दोपहर को करीब चार बजे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक सावन का शव परिजनों को सौंप दिया। एंबुलेंस से शव लेकर परिजन पाड़ा मोहल्ला में पहुंचे और सड़क के बीचोंबीच रखकर माता दरवाजा से पुराने गोहाना अड्डे की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
सूचना पाकर डीएसपी गुलाब सिंह व पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे। परिजन व मोहल्ले के लोग जाम खोलने के लिए सहमत नहीं हुए। सूचना पाकर एसडीएम आशीष कुमार मौके पर पहुंचे।
मृतक के परिवार को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन चार नामजद आरोपियों मोदू, सुरेंद्र, चांद व आशु उर्फ शिवा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
एसडीएम व डीएसपी ने शाम सात बजे तक समझाने का प्रयास किया लेकिन सहमति नहीं बन सकी। मोहल्ले के लोग एसपी को बुलाने की मांग करने लगे।
सवा सात बजे एसपी सुरेंद्र सिंह भाैरिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। करीब साढ़े सात बजे के बाद जाम खोला जा सका। परिजनों ने शव को सड़क से उठाकर घर में रख लिया।
......
ये मांग रखी एसपी के सामने, एसपी ने आवास पर बुलाया
परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने एसपी से मांग की है कि पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए जिसमें सीआईए की टीम भी शामिल हो। फरार नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद रोहतक जेल में न रखा जाए। क्योंकि जेल में बंद सावन के भाई साहिल की जान को खतरा हो सकता है। मृतक सावन की पत्नी को नौकरी व परिवार की आर्थिक मदद की जाए। एसपी ने कहा कि परिवार के तीन-चार लोग सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद उनके आवास पर आना। उनके मौजूदगी में एसआईटी गठित की जाएगी। दबिश दी जा रही है। जेल में रखने का मामला अदालत के अधिकार क्षेत्र में है। नौकरी व आर्थिक मदद का मामला प्रशासन के दायरे में आता है।
.......
शव सड़क से घर में रखा, भाई को जाना पड़ा वापस जेल
एसपी के आश्वासन के बाद परिजन व मोहल्ले के लोगों ने सड़क से शव उठाकर जाम खोल दिया। शाम के बाद अंतिम संस्कार नहीं हो सका। सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार पर विचार करेंगे। उधर, अदालत से अनुमति मिलने के बाद सावन के भाई साहिल को पुलिस जेल से लेकर आई। अदालत की ओर से शाम छह बजे तक ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति थी। संस्कार न होने के कारण साहिल को वापस जेल में ले जाया गया।
वर्जन
हिरासत में लिए पांच आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द काबू कर लिया जाएगा। -गुलाब सिंह, डीएसपी

44 पाड़ा मोहल्ले में सावन हत्याकांड को लेकर एसपी के सामने अपनी मांग रखते परिवार के लोग। साथ में

44 पाड़ा मोहल्ले में सावन हत्याकांड को लेकर एसपी के सामने अपनी मांग रखते परिवार के लोग। साथ में

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed