सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Scheduled Caste families will get land ownership rights

Haryana: सीएम सैनी की बड़ी घोषणा,अनुसूचित जाति के परिवारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक; जानें शर्त

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र Published by: शाहिल शर्मा Updated Sat, 31 Jan 2026 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार

 मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को उमरी गांव में आयोजित संत गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति के परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी है।  

Scheduled Caste families will get land ownership rights
संत गुरु रविदास की जयंती कार्यक्रम में सीएम सैनी - फोटो : @BJP4Haryana
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक ही स्थान पर 20 वर्षों से रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को पॉलिसी बनाकर मालिकाना हक दिया जाएगा। वहीं, एससी कम्पोनेंट प्लान की राशि को एससी समाज के लिए ही प्रयोग करने के लिए सेशन सत्र में प्रावधान लाकर लागू किया जाएगा। औद्योगिक व व्यावसायिक प्रयोग के लिए एचएसआईआईडीसी में पॉलिसी बनाकर छूट का प्रावधान किया जाएगा।
Trending Videos


उमरी गांव में मनाई गई रविदास जयंती  

ये एलान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को उमरी गांव में आयोजित संत गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए किया। समारोह को केंद्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल ने भी ऑनलाइन संबोधन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति की नौकरियों की क्लास ए व बी में पदोन्नति व क्रीमीलेयर के मापदंडों को निर्धारित किया जाना है। इसके लिए सुझाव मांगे जाएंगे। उन सुझावों के आधार पर मांग को पूरा किए जाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के उमरी में पांच एकड़ भूमि में 124 करोड़ रुपये से गुरु रविदास धाम का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने प्रथम चरण में 90 करोड़ रुपये के कामों के लिए निविदा जारी की है।

उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी का जन्म 648 वर्ष पहले माघ पूर्णिमा के पावन दिन काशी की पुण्य भूमि पर हुआ था। उनका व्यक्तित्व पूर्णिमा के चन्द्रमा की तरह शीतल एवं उज्ज्वल रहा। उनकी वाणी, आदर्श और शिक्षाएं अजर-अमर हैं। वे केवल अपने युग के संत नहीं थे, बल्कि हर युग के लिए मानवता के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने भक्ति आंदोलन से समाज सुधार किया, जिससे उस समय जाति-पाति, अंधविश्वास और ऊंच-नीच में उलझे समाज में एक नई जागृति आई। 

सीएम ने कहा कि संत रविदास के संदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के महामंत्र में पिरोया है। इसी के अनुरूप प्रदेश सरकार ने भी अनेक नीतियां लागू की हैं। इस दौरान केंद्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि संत रविदास ने हमेशा ही देश व समाज को सही दिशा दी है, उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम और भी सशक्त हो सकते हैं। 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, श्याम सिंह राणा, कृष्ण पंवार, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक भगवान दास कबीरपंथी, विधायक पवन खरखौदा, विधायक कृष्ण कुमार, अनुसूचित समाज के प्रदेशाध्यक्ष सत्य प्रकाश, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री बनवारी लाल, कंवरपाल गुर्जर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, ईश्वर सिंह, पूर्व विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, पवन सैनी, कुलवंत बाजीगर, भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जयभगवान शर्मा डीडी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed