{"_id":"697e07127b0c03ed2505f059","slug":"supreme-court-chief-justice-surya-kant-will-visit-rohtak-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इस दिन आएंगे रोहतक, अभिनंदन समारोह की तैयारियों में जुटा प्रशासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इस दिन आएंगे रोहतक, अभिनंदन समारोह की तैयारियों में जुटा प्रशासन
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:14 PM IST
विज्ञापन
सार
सीजेआई सूर्यकांत ने वर्ष 1984 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने हिसार जिला न्यायालय में वकालत शुरू की और तत्पश्चात वे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस के लिए चंडीगढ़ चले गए।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला बार एसोसिएशन की तरफ से 16 फरवरी को विशेष अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत आएंगे। समारोह की तैयारियों के लिए शनिवार को न्यायिक अधिकारियों के साथ बार प्रधान दीपक हुड्डा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
प्रधान दीपक हुड्डा ने बताया कि सीजेआई सूर्यकांत हिसार जिले के पेटवाड़ गांव के रहने वाले हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रदेश के अंदर रोहतक में ऐतिहासिक बार है। जिला बार एसोसिएशन ने सीजेआई का अभिनंदन समारोह आयोजित करने के लिए जनवरी में समय मांगा था लेकिन उनका व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण अब 16 फरवरी की तिथि तय हुई है।
समारोह की अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी यादव, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार दुग्गल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र नरवाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कौशिक, एसीजेएम मोहम्मद सागीर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
सीजेआई ने 1984 में एमडीयू से हासिल की थी लॉ की डिग्री
दीपक हुड्डा ने बताया कि सीजेआई सूर्यकांत ने वर्ष 1984 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने हिसार जिला न्यायालय में वकालत शुरू की और तत्पश्चात वे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस के लिए चंडीगढ़ चले गए। वर्ष 2000 में वह हरियाणा के सबसे युवा महाधिवक्ता बने। वर्ष 2004 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश बने। 2019 में सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत हुए। 24 नवंबर 2025 को उन्हें 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
Trending Videos
प्रधान दीपक हुड्डा ने बताया कि सीजेआई सूर्यकांत हिसार जिले के पेटवाड़ गांव के रहने वाले हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रदेश के अंदर रोहतक में ऐतिहासिक बार है। जिला बार एसोसिएशन ने सीजेआई का अभिनंदन समारोह आयोजित करने के लिए जनवरी में समय मांगा था लेकिन उनका व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण अब 16 फरवरी की तिथि तय हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह की अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी यादव, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार दुग्गल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र नरवाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कौशिक, एसीजेएम मोहम्मद सागीर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
सीजेआई ने 1984 में एमडीयू से हासिल की थी लॉ की डिग्री
दीपक हुड्डा ने बताया कि सीजेआई सूर्यकांत ने वर्ष 1984 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने हिसार जिला न्यायालय में वकालत शुरू की और तत्पश्चात वे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस के लिए चंडीगढ़ चले गए। वर्ष 2000 में वह हरियाणा के सबसे युवा महाधिवक्ता बने। वर्ष 2004 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश बने। 2019 में सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत हुए। 24 नवंबर 2025 को उन्हें 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
